पब्लिश्ड 13:38 IST, January 14th 2025
Prayagraj Mahakumbh: नरसिंहानंद गिरि कैंप में आयुष बनकर घुसा मुस्लिम युवक अयूब, बवाल के बाद पुलिस हिरासत में आरोपी
जब मुस्लिम शख्स पर लोगों को शक हुआ तो उससे पूछताछ की गई। तब उसके सही नाम (अयूब) का पता चला। उसे पुलिस को सौंप दिया गया।
- भारत
- 2 min read
Muslim in Prayagraj Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के जिला प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो चुका है। अमृत स्नान की बेला में करोड़ो श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है। महाकुंभ में गैर हिन्दुओं को प्रतिबंधित किया गया है। इस मेले में मुस्लिम दुकानदार अपनी दुकानें नहीं लगा सकते हैं। ऐसे में आज रात लगभग 2 बजे महाकुंभ में अयूब नाम का एक मुस्लिम शख्स जिसने अपना नाम अयूब बताकर धोखे से जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर और डासना मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद के कैंप में जा घुसा। जब वहां मौजूद लोगों को इस शख्स पर शक हुआ तो उसे पकड़कर पूछताछ की गई। इस दौरान शख्स ने अपना सही नाम बताया। इसके बाद उस शख्स को पुलिस को सौंप दिया गया।
महाकुंभ में रात 2 बजे यति नरसिंहानंद गिरी के कैंप के बाहर से अयूब नामक के शख्स के पकड़ा गया। मुस्लिम शख्स के पकड़े जाने के बाद जब जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद से मीडिया ने बात की तो उन्होंने बताया कि अयूब ने आयुष बनकर एंट्री की और मुझसे मिलने की इच्छा जताई। शक होने पर जब पूछताछ हुई तो उसका सही नाम पता चला। उसे पुलिस को सौंप दिया गया। इसके बाद यति नरसिंहानंद ने कहा कि भारत में मुसलमानों की वजह से हिन्दू आबादी पर खतरा बना हुआ है।
हिंदू ज्यादा बच्चे पैदा करेंः नरसिंहानंद
मीडिया से बातचीत करते हुए यति नरसिंहानंद ने अपने हिन्दू धर्म के लोगों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की है। उन्होंने हिंदुओं को नसीहत देते हुए कहा है, 'अब वो वक्त आ गया है जब हिन्दुओं को 4-5 बच्चे पैदा करने चाहिए। मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है और हिन्दुओं की आबादी लगातार कम हो रही है ऐसे में हिन्दू आबादी को अब मुसलमानों से खतरा है। अब हिन्दुओं को परिवार नियोजन छोड़कर ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए देश में हिन्दू आबादी को मुसलमानों से अब खतरा दिखाई दे रहा है।'
25 जनवरी को करेंगे संत संवाद कार्यक्रम
इसके साथ ही जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर और गाजियाबाद के डासना मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद ने आगामी 25 जनवरी को संत-संवाद कार्यक्रम का ऐलान किया है। इस कार्यक्रम में उन्होंने कई संतों और महामंडलेश्वर को आमंत्रित करने का प्रोग्राम बनाया है। इस कार्यक्रम में वो संतों के साथ मिलकर सनातन वैदिक राष्ट्र बनाए जाने की बात पर चर्चा करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि इस कार्यक्रम में हीं संतों के साथ हम हिन्दू आबादी को बढ़ाए जाने को लेकर बात करेंगे।
अपडेटेड 13:49 IST, January 14th 2025