Download the all-new Republic app:

Published 21:06 IST, October 8th 2024

Noida: ट्रेन की चपेट में आए दो लोग, उड़ गए चीथड़े; मौके पर हुई मौत

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में दो अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकरी ने यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
×

Share


Noida Train Accident | Image: PTI

Noida Train Accident : उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में दो अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकरी ने यह जानकारी दी। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय एक अज्ञात युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। उन्होंने बताया कि घटना चिपियाना बुजुर्ग गांव के रेलवे स्टेशन के पास हुई।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि वहीं बादलपुर थानाक्षेत्र के छपरौला के पास सोमवार रात को ट्रेन की चपेट में आने से 40 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टपोर्टम के लिए भेज दिया और उसकी पहचान करने का प्रयास जारी है। 

यह भी पढ़ें… मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने किए ताजमहल के दीदार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 21:06 IST, October 8th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.