Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:08 IST, July 25th 2024

पोर्न वीडियो का डर, बेटी के किडनैपिंग की धमकी...नोएडा में अपराधियों ने महिला डॉक्टर से ठगे 60 लाख

एक महिला डॉक्‍टर से जालसाजों ने पोर्न वीडियो स्‍कैम में शामिल होने का डर दिखाकर 60 लाख रुपए की ठगी कर ली।

Reported by: Ankur Shrivastava
noida Lady Doctor cheated | Image: Pixabay

Noida Cyber Fraud: दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में साइबर जालसाजी का बड़ा मामला सामने आया है। यहां की एक महिला डॉक्‍टर से जालसाजों ने पोर्न वीडियो स्‍कैम में शामिल होने का डर दिखाकर 60 लाख रुपए की ठगी कर ली। इतना ही नहीं, जालसाजों ने वारंट जारी होने की बात कहकर महिला चिकित्सक को करीब 48 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा।

नोएडा सेक्टर-77 निवासी डॉक्टर पूजा गोयल की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक डॉ. पूजा दिल्ली के एक अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं। पुलिस को दी शिकायत में पूजा गोयल ने कहा कि 13 जुलाई को उनके पास एक नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को टेलीफोन रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया का कर्मचारी बताया और तुरंत कॉल कथित तौर पर मुंबई के तिलक नगर पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दी।

पोर्न वीडियो भेजे जाने की बात कह डराया

वहां से महिला चिकित्सक को बताया गया कि उनके मोबाइल नंबर से पोर्न वीडियो भेजे जा रहे हैं। महिला पर पोर्न वीडियो स्कैम में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उनके नाम से अरेस्ट वारंट जारी होने की जानकारी दी गई।

इसके अलावा महिला का नाम मनी लांड्रिंग मुकदमा में नरेश गोयल के साथ सामने आने की बात भी पुलिस अधिकारियों द्वारा कही गई। महिला चिकित्सक को बताया गया कि उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मुकदमा दर्ज हो रहा है।

डॉक्‍टर की बेटी को किडनैप करने की धमकी

जालसाजों ने महिला चिकित्सक की बेटी का अपहरण करने और जीवन बर्बाद करने की धमकी दी। इससे बाहर निकलने के लिए महिला को जिंदगी भर की कमाई ठगों द्वारा बताए गए खाते में ट्रांसफर करने के लिए कहा गया। स्काइप कॉल के जरिये महिला को पूरे दो दिन तक डराया गया और उसे किसी से संपर्क करने तक की अनुमति नहीं दी गई।

महिला के अंदर डर इस कदर बैठ गया कि 15 जुलाई को उसने 49 लाख 54 हजार रुपये ठगों द्वारा बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। अन्य लोगों से पैसे लेकर महिला ने अगले दिन भी 10 लाख रुपये ट्रांसफर किए। जब जालसाजों ने महिला पर और पैसे ट्रांसफर करने का दबाव बनाना शुरू किया तब उन्हें ठगी की आशंका हुई। इसके बाद महिला चिकित्सक ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में पिस्टल दिखाकर 16 साल की लड़की से रेप, 5वीं मंजिल से फेंका नीचे; पहले हुआ था गैंगरेप

Updated 13:34 IST, July 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.