Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:56 IST, November 11th 2024

नोएडा: एक साथ जली पांच चिताएं, हर आंख हुई नम... सड़क हादसे में गई जान

नोएडा एक्सप्रेस-वे पर एक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले, एक ही परिवार के पांच लोगों का सोमवार को तड़के परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।

Greater Noida Expressway | Image: Republic

Noida : जिले के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में कल रविवार को हुए एक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले, एक ही परिवार के पांच लोगों का सोमवार को तड़के परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।

बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी में जब एक साथ पांच चिताएं जलीं और रोते-बिलखते परिजन ने अपनों को अंतिम विदायी दी तो हर आंख नम हो गई। नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रविवार को सुबह हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के इन पांच लोगों की मौत हो गई थी।

क्या है पूरा मामला?

मृतकों के एक परिजन धर्मेंद्र ने बताया कि शनिवार रात दो वर्षीय बच्चे की तबीयत खराब होने पर उसके इलाज के लिए ये लोग नोएडा-ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग प्राइवेट अस्पतालों में गए, लेकिन सभी जगह डॉक्टरों ने बच्चे की हालत खराब बताते हुए दूसरे अस्पताल में जाने को कहा।

धर्मेंद्र के अनुसार, एक अस्पताल में परिजन ने बच्चे के इलाज के लिए जोर देते हुए कहा कि वह दिल्ली के अस्पतालों में पता कर बच्चे को वहां ले जाएंगे, तब तक उसका इलाज किया जाए। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार बच्चे के उपचार को लेकर अस्पताल तथा इलाज के बारे में पता करने के लिए दिल्ली जा रहा था, तभी यह घटना हुई।

धर्मेंद्र ने बताया कि यह लोग दादरी की काशीराम कॉलोनी में रहते थे और सभी लोग मजदूरी कर अपनी गुजर-बसर करते थे। उन्होंने बताया कि बच्चे का नाम देवेश है और वह बाल चिकित्सा एवं स्नातकोत्तर शैक्षणिक संस्थान (चाइल्ड पीजीआई), सेक्टर 30 नोएडा में भर्ती था। परिजन उसे अपने साथ घर ले गए हैं।

कार में सवार सभी लोग ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रहे थे

पुलिस के एक प्रवक्ता के अनुसार, सुबह करीब छह बजे एक कार में सवार ये लोग नोएडा से एक्सप्रेसवे के रास्ते ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रहे थे, लेकिन नोएडा के सेक्टर-146 मेट्रो स्टेशन के पास कार सड़क के किनारे खड़े एक खराब वाहन से जा टकरायी।

कार में अमन (27), उसके पिता देवी सिंह (60), मां राजकुमारी (50), विमलेश (40) और कमलेश (40) सवार थे। इस घटना में कार चला रहे अमन की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों के शवों का सेक्टर 94 स्थित शवगृह में पोस्ट मार्टम किया गया, जहां पहुंच कर गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने परिजनों को सांत्वना दी। दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने काशीराम कॉलोनी स्थित पीड़ितों के आवास पर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया।

धर्मेंद्र ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद कल शाम पुलिस ने शव उन्हें सौंप दिए। उनके अनुसार, आज तड़के शवों का अंतिम संस्कार किया गया।

सीएम योगी ने पीड़ित परिजन की संभव मदद करने का आदेश दिया था

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए आला अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजन की यथासंभव मदद करने का आदेश दिया था। इसके बाद जनपद के आला अधिकारियों ने परिजनों से मिल कर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। हादसे के बाद इलाके में अजीब सी खामोशी है। मृतक के परिजनों के यहां पड़ोसी और रिश्तेदारों का आना-जाना लगा हुआ है।

इस मामले में मृतकों के परिजन जीवनलाल की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें: 'बटेंगे तो कटेंगे...एक हैं तो सेफ हैं',CM योगी ने झारखंड में चला हरियाणा वाला दांव, जीत कितनी पक्की?


 

 

अपडेटेड 14:56 IST, November 11th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: