पब्लिश्ड 11:47 IST, August 20th 2024
मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल पर चढ़ी शिवभक्ति, सावन के आखिरी सोमवार पर किया जलाभिषेक
सावन के आखिरी सोमवार (19 अगस्त) पर अफजाल अंसारी ने गाजीपुर के करंडा क्षेत्र के परमेठ स्थित नवलनाथ बाबा के मंदिर में पहुंचकर दर्शन पूजन किया और घंटा भी चढ़ाया।
- भारत
- 2 min read
डॉन मुख्तार अंसारी के भाई और सपा सांसद अफजाल अंसारी भगवान शिव के भक्त हो गए हैं। सावन के आखिरी सोमवार (19 अगस्त) पर अफजाल अंसारी ने गाजीपुर के करंडा क्षेत्र के परमेठ स्थित नवलनाथ बाबा के मंदिर में पहुंचकर दर्शन पूजन किया और घंटा भी चढ़ाया।
इस दौरान सांसद अफजाल अंसारी ने अपने समर्थकों के साथ शिवलिंग की पूजा भी की। इसके अलावा अफजाल अंसारी ने चोचकपुर स्थित मौनी बाबा धाम में भी दर्शन पूजन की और फिर धाम के महंत से मुलाकात की। अफजाल के इस तरह से मंदिरों में दर्शन पूजन को कई नजरिए से देखा जा रहा है।
लोकसभा चुनाव में अफजाल की बेटी भी गई थी शिवालय
लोकसभा चुनावों के दौरान अफजाल अंसारी की बेटी का शिवालय में जाने के फोटो ने सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थी। तब बीजेपी नेताओं ने इसे राजनीति लाभ के लिए उठाया गया कदम करार दिया था। इससे पहले अफजाल अंसारी का हथियाराम मठ जाने और मंदिरों में जाने की तस्वीरों पर सियासी गलियारों में तमाम चर्चाएं होती रही हैं।
राजनीति पर नजदीक नजर रखने वालों की माने तो गाजीपुर में कुल वोटरों के महज 8 से 9 फीसदी ही वोटर मुस्लिम माइनॉरिटी कम्युनिटी के हैं। ऐसे में सियासत करने वालों के सामने खुद की सेकुलर इमेज स्थानीय राजनीति के लिहाज से मुफीद मानी जाती है।
मुख्तार अंसारी वाली छवि से करना चाहता है किनारा
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा की लहर के बाद भी लगातार दूसरी बार अफजाल अंसारी ने जीत हासिल कर बता दिया है कि उन्हें हर वर्ग का समर्थन हासिल है। उन्हें मुख्तार अंसारी की तरह एक धर्म का नेता न साबित किया जा सके, इसलिए ही वह मंदिरों और आश्रम में अब लगातार जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- गैर समुदाय की लड़की से प्यार करने पर तालिबानी सजा! बरेली में पेड़ से लटका मिला सूरज का शव
अपडेटेड 11:47 IST, August 20th 2024