Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 18:37 IST, November 25th 2024

मिल्कीपुर: उपचुनाव का रास्ता साफ होते ही अवधेश प्रसाद का दावा- CM कई बार जा चुके, लेकिन मेरा बेटा...

सपा सांसद ने दावा किया कि मतदाताओं ने तय कर लिया है अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को जिताना है। हमारा बेटा और अखिलेश यादव का उम्मीदवार वहां से जीतेगा।

Reported by: Deepak Gupta
Awadhesh Prasad | Image: PTI

Milkipur by-election: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर में उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है। मिल्कीपुर विधानसभा सीट को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में दायर की गई याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए याचिका को वापस लेने की अनुमति दे दी।

मिल्कीपुर में उपचुनाव का रास्ता साफ होने ही समाजवादी पार्टी के सासंद अवेधश प्रसाद ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि सीएम योगी बाबा चार-चार बार मिल्कीपुर में गए हैं, चुनाव साधने वहां गए हैं, लेकिन इसका असर नहीं है। दो दर्जन से ज्यादा मंत्री लगे हुए हैं, लेकिन इसका असर नहीं है। मतदाताओं ने तय कर लिया है अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को जिताना है। हमारा बेटा और अखिलेश यादव का उम्मीदवार वहां से जीतेगा, इतिहास बनेगा।

मिल्कीपुर सीट देश स्तर की हो गई है- अवेधश प्रसाद

सासंद अवेधश प्रसाद ने कहा कि इस चुनाव को बीजेपी ने इंडिया स्तर का चुनाव बना दिया है। है तो चुनाव एक विधानसभा स्तर का, 
लेकिन मुख्यमंत्री चार-चार बार जाएं, ये कोई मामूली बात नहीं है। मिल्कीपुर सीट देश स्तर की हो गई है, हमारा बेटा सबके आशीर्वाद से जीतेगा।ये चुनाव का नतीजा चर्चा का विषय बनेगा, इतिहास का विषय बनेगा।

कभी भी चुनाव करा सकता है चुनाव आयोग

अधिवक्ता रुद्र विक्रम सिंह ने बताया कि जो हमने विड्रोल की एप्लीकेशन लगाई थी जैसा कि इलेक्शन कमिशन इलेक्शन कराने से मना कर दिया था क्योंकि हमारी पिटीशन पेंडिंग थी, आखिरी तारीख पर जब हमने विड्रोल की एप्लीकेशन लगाई थी अवधेश प्रसाद के वकील द्वारा इसका विरोध दर्ज किया गया था कि यह कहते हुए की सारी पार्टी जो भी इसमें उम्मीदवार हैं उन सबको नोटिस किया जाना चाहिए, अपना ऑब्जेक्शन रिकॉर्ड किया जाना चाहिए इस आधार पर हमने सबको नोटिस कराया था। एप्लीकेशन अखबार में पब्लिकेशन कराई थी। उन सबके बाद आज पिटीशन लगी हुई थी। आज हमने फिर से मेंशन किया और कोर्ट से रिक्वेस्ट किया कि सारा कंप्लाइंस हो चुका है। इस ड्यूरेशन में किसी का विरोध दर्ज नहीं हुआ है इसलिए हमें विड्रोल की परमिशन दे दी जाए। हमारी अपील को सुनते हुए कोर्ट ने विड्रोल की परमिशन दे दी है। अब इसके बाद मिल्कीपुर में कभी भी इलेक्शन कमीशन चुनाव कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: BREAKING: मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ, अवधेश प्रसाद के सांसद बनने पर खाली हुई थी सीट

Updated 18:37 IST, November 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.