Download the all-new Republic app:

Published 19:02 IST, October 7th 2024

UP: मौलाना तौकीर रजा के भाषण के दौरान बवाल, कवरेज कर रहे पत्रकार के माथे पर तिलक देख भड़क गया युवक

पत्रकार के साथ महफिल में हुई इस अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
×

Share


मौलाना तौकीर रजा के भाषण के दौरान बवाल, कवरेज कर रहे पत्रकार के माथे पर तिलक देख भड़क गया युवक | Image: Republic Video Grab

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में आईएमसी (इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल)  के 24वें स्थापना दिवस के मौके को सेलिब्रेट किया जा रहा था। इस कार्यक्रम में उस समय रंग में भंग पड़ गई जब कार्यक्रम में कवरेज के लिए आए प्रिंट मीडिया के एक पत्रकार के माथे पर तिलक देखकर मौलाना के कार्यक्रम की ओर से एक मुस्लिम युवक उस पर भड़क गया। इस दौरान हंगामा खड़ा हो गया और उस मुस्लिम युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। हालांकि बाद में पुलिस ने भी उसे छोड़ दिया। ये मामला सोमवार (7 अक्टूबर) की दोपहर का है।

इस हंगामे के दौरान जब वहां पर मौजूद दूसरे मीडियाकर्मी इसका विरोध करने लगे तो मंच से मौलाना तौकीर रजा ने अनाउंसमेंट करते हुए कहा कि किसी के साथ बदसलूकी नहीं होनी चाहिए और जिसने भी यहां पर ये हरकत की है उसे पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। पत्रकार के साथ महफिल में हुई इस अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आपको बता दें कि आईएमसी के गठन के 24वीं वर्षगांठ पर एक मैरिज हॉल में मनाई जा रही थी। इस दौरान मौलाना तौकीर रजा ने केंद्र सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने सरकार पर संविधान बचाने सहित कई मुद्दों पर एक साथ हमला किया।


मुसलमानों की कहीं नहीं हो रही सुनवाई

कार्यक्रम के दौरान मौलाना तौकीर रजा ने कहा, 'वह जल्द दिल्ली के रामलीला ग्राउंड पर प्रदर्शन की तारीख का एलान करेंगे। मुस्लिमों की कही सुनी नहीं जा रही है। ज्ञापन देने पर कोई अधिकारी सुनता नहीं है तो फिर ज्ञापन देने का क्या फायदा। वही उन्होंने कहा अब एक दिन के लिए दिल्ली जाम की जायेगी, इसके बाद उनकी बात सुनी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में उनका धरना प्रदर्शन अपने देश और तिरंगे के साथ संविधान को बचाने के लिए होगा। मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि कुछ ताकतें मुस्लिम युवकों को उकसाने के लिए काम कर रही है। जिस तरह लोग गुस्ताख़ी कर रहे है वह केवल सुर्खियों के लिए कर रहे है।'


पीएम मोदी क्या सिर्फ सनातनियों के प्रधानमंत्री हैं?

मौलाना तौकीर रजा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वह पूछना चाहते है कि पीएम मोदी केवल सनातनी लोगों के पीएम है। क्या वह गैर हिन्दू लोगों के पीएम नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी ने यह साबित किया है कि वह सनातन धर्म के पीएम है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी राजधर्म का पालन करें। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी को मुसलमानों ने अपना नेता माना है। उन्होंने पूर्व पीएम लालबहादुर शास्त्री ,जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी का नाम लेकर कहा कि क्या मुसलमानों ने इन्हें अपना पीएम नहीं माना। उन्होंने किसी नाम लिए बैगर यह भी कहा कि यह नवी के खिलाफ टिप्पणी करने वालों के सिर पर अपना हाथ रखते है।’


मस्जिद से जुड़े केसों को खारिज करें

देश मे राजनीतिक हालातों पर तंज कसते हुए कहा कि क्या पीएम ईमानदार है। जज साहब हिन्दू और मुस्लिम देखकर अपना फैसला देते है। उन्होंने यह भी कहा कि देश मे मुस्लिम पर्सनल लॉ होने के बावजूद आज न्याय उस कानून के मुताबिक नहीं हो रहे है। उनकी मांग है कि जितने भी केस मस्जिद से जुड़े पेंडिंग है उन्हें आज ही खारिज कर देना चाहिए। उन्होंने बजरंगदल सहित हिन्दूसंगठनों पर सवाल करते  करते हुए कहा कि आज मुस्लिम लड़कियों का हिन्दू लड़को से विवाह कराया जा रहा है। यह लोग भी हिन्दू लड़कियों के साथ अन्याय कर रहे है।

 

लाठी चलाओ चाहे... हम झुकने वाले नहीं

मौलाना ने कहा कि कुछ लोग हिंदू राष्ट्र करने का प्रयास कर रहे हैं हमारे ऊपर लाठी चलाओ गोली चलाओ मगर हम झुकने वाले नहीं है । एक दिन हम तिरंगा लेकर दिल्ली चलेंगे आप सब लोग तैयार हैं क्या और मौलाना के कहने पर सभी लोगों ने हाथ उठा दिया । हम देश के संविधान की हिफाजत के लिए दिल्ली पहुंचेंगे । अपनी तिरंगे की हिफाजत के लिए जितने भी सिरका परस्त हिंदू आतंकवादी हैं हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं जिसके लिए हम तैयार नहीं है हमारे ऊपर लाठी चलाओ गोली चलाओ हम जान दे देंगे मगर झुकेंगे नहीं ।

 

यह भी पढ़ेंः योगी की दो टूक-देवी देवता,साधु-संतों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की तो...

Updated 19:02 IST, October 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.