Published 12:37 IST, December 31st 2024
खूब ठांय-ठांय; मंगेश यादव, मोनू चवन्नी से मटका तक... 2024 में ATS ने निपटाए 9 दुर्दांत अपराधी, UP पुलिस का ऑपरेशन 370 सफल
Uttar Pradesh Police News: उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक, 28 दिसंबर 2024 तक सालभर में यूपी एटीएस ने अपराधियों के खिलाफ 370 ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया।
- भारत
- 3 min read
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश पुलिस का 'ऑपरेशन 370' सफल रहा है। कई ईनामी दुर्दांत अपराधियों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने सालभर के भीतर मिट्टी में मिलाया है। एक जनवरी 2024 से 28 दिसंबर 2024 तक उत्तर प्रदेश पुलिस ने 769 अपराधियों को गिरफ्तार किया, जबकि 9 कुख्यात बदमाशों को सीधी मुठभेड़ में मार गिराया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को वार्षिक रिपोर्ट जारी की। इसमें 3 चरणों में 7 पुलिस कमिश्नरेट की स्थापना, कानून व्यवस्था सुधारने के लिए उठाए गए कदम, अपराधियों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही का पूरा लेखा जोखा दिया गया है। फिलहाल यहां बात सालभर में अपराधियों पर हुए एक्शन की चर्चा है।
उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक, 28 दिसंबर 2024 तक सालभर में यूपी एटीएस ने अपराधियों के खिलाफ 370 ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया। कई अभियानों में एसटीएफ की अपराधियों से सीधे मुठभेड़ की हुई, जिसमें 9 दुर्दांत और ईनामी अपराधी मारे गए। क्राइम से संबंधित 769 अपराधियों को बड़ी मात्रा में अलग-अलग तरह की अवैध सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया गया। जिन 9 कुख्यात अपराधियों का जिक्र है, इसमें मंगेश यादव भी शामिल है, जो सुल्तानपुर लूट की घटना का आरोपी था।
9 कुख्यात अपराधियों के एनकाउंटर की कहानी
विनोद कुमार उपाध्याय: एक लाख रुपये के इनामी इस कुख्यात का 5 जनवरी 2024 को एसटीएस ने एनकाउंटर किया था। सुपारी लेकर हत्या, लूट और रंगदारी समेत कई मामले दर्ज थे।
निलेश कुमार: 5 जून 2024 को मुजफ्फरनगर के रतनपुरी इलाके में एसटीएफ ने बिहार पुलिस के साथ एनकाउंटर किया था। निलेश कुमार हत्या, डकैती, लूट, रंगदारी की कई घटनाओं में आरोपी था और उस पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
सुमित कुमार सिंह उर्फ मोनू चवन्नी: 2 जुलाई 2024 को जौनपुर के थाना बदलापुरक्षेत्र में पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से समय मुठभेड़ में मारा गया। मोनू चवन्नी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में आतंक का पर्याय बन चुका था। माफिया गिरोहों से पैसा लेकर भाड़े पर हत्या करने का अपराधी था और एक लाख रुपये का इनामी था।
शाहनूर उर्फ शानू: एक लाख रुपये के इनामी शाहनूर उर्फ शानू को 17 जुलाई 2024 को शाहजहांपुर के तिलहर इलाके में पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। वो हत्या, लूट, डकैती जैसी संगीन घटनाओं में आरोपी था।
पंकज यादव: 7 अगस्त 2024 को मथुरा में एसटीएफ ने पंकज यादव को ढेर किया। आरोप था कि मुख्तार अंसारी, बिहार के माफिया शहाबुद्दीन और अन्य गिरोह के लिए पंकज यादव भाड़े पर हत्या करता था।
मंगेश यादव: 5 सितंबर 2024 को सुलतानपुर के थाना कोतवाली देहात इलाके में एसटीएफ ने मंगेश यादव का एनकाउंटर किया। पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया था। आरोप था कि मंगेश यादव सुलतानपुर में भरत ज्वैलर्स के यहां दिन दहाड़े डकैती करने वाले गिरोह में शामिल था।
अनुज प्रताप सिंह: 23 सितंबर 2024 को उन्नाव के अचलगंज इलाके में एसटीएफ ने अनुज प्रताप सिंह का एनकाउंटर किया था। आरोप है कि सुलतानपुर में आभूषण व्यवसायी भरत ज्वैलर्स के यहां दिनदहाड़े डकैती करने वाले गिरोह का वो मुख्य सदस्य था।
जाहिद उर्फ सोनू: गाजीपुर के गहमर में 23 सितंबर 2024 को पुलिस ने जाहिद को एनकाउंटर में मार गिराया। उस पर आरपीएफ के 2 कांस्टेबल के साथ मारपीट कर चलती ट्रेन से फेंककर हत्या करने की घटना के संबंध में जाहिद पर एक लाख रुपये का इनाम था।
अनिल उर्फ सोनू उर्फ मटका: 14 दिसंबर 2024 को मेरठ के टीपी नगर इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ यूपी एसटीएफ ने ऑपरेशन चलाया था और उस दौरान एक लाख रुपये के इनामी मटका को मार गिराया था।
वो हाशिम बाबा गैंग का शार्प शूटर था और दीपावली के दिन दिल्ली में हुए डबल मर्डर की घटना में वांछित था।
Updated 13:56 IST, December 31st 2024