Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:55 IST, November 30th 2024

महाकुंभ: अखाड़ा परिषद ने 26 जनवरी को धर्म संसद करने का किया ऐलान, सनातन बोर्ड गठन पर रहेगा जोर

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने ऐलान किया कि संगमनगरी प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान धर्म संसद का आयोजन 26 जनवरी को होगा।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Dharma Sansad | Image: Republic

राघवेंद्र पांडेय

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने ऐलान किया कि दिल्ली में हुई धर्म संसद के बाद अब संगमनगरी प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान धर्म संसद का आयोजन होगा। जनवरी में आयोजित होने वाली इस धर्म संसद में देश भर के साधु संत शिरकत कर धर्म संसद के विषयों पर विचार विमर्श करने के बाद निर्णय लेंगे। संतो के मतों के अनुसार संसद में कई बिंदुओ पर मत पास किए जाएंगे।

प्रयागराज में होने वाली धर्म संसद में मंदिर और मठों का सरकारी तंत्र के अधीन किए जाना ज्वलंत मुद्दा रहेगा। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि जिस तरह वक्फ बोर्ड बना हुआ है, उसी तरह से देश में अब सनातन बोर्ड बनाया जाएगा। जिसको लेकर महाकुंभ कें दौरान 26 जनवरी 2025 को संगम नगरी में धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा। इस धर्म संसद में जिसको लेकर देश भर के संतो और साधुओं को निमंत्रण भेजा जायेगा। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के सदस्य इस धर्म संसद में मुख्य मुद्दे के तौर पे मठ मंदिरों को सरकारी तंत्रों के अधीन होने से बचना है। जिसको लेकर अखाड़ा परिषद सख्त रवैए के अनुसार सनातन बोर्ड बनाने पर जोर दे रही है।

26 जनवरी को प्रयागराज में धर्म संसद का आयोजन- अखाड़ा परिषद

महंत रवींद्र पुरी ने कहा है कि सनातन बोर्ड का अपना लॉ होगा। जिसके तहत मठ मंदिरों का संरक्षण किया जाएगा। उन्होंने सनातन बोर्ड में सभी लोगों को शामिल किए जाने की भी मांग की है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने धर्म संसद की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा है कि सनातन बोर्ड मठ मंदिरों और सनातन धर्म की रक्षा के लिए गठित होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का कार्यकाल सनातन का उदय काल है। ऐसे समय में अगर सनातन बोर्ड का गठन नहीं हुआ तो फिर कभी नहीं होगा।

साधु-संतों के सुझावों को केंद्र सरकार को भेजा जाएगा- अखाड़ा परिषद

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा है कि धर्म संसद में साधु संतों से आए सुझावों के आधार पर प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। जिसके आधार पर जल्द ही सनातन बोर्ड के गठन की मांग की जाएगी। महंत रवींद्र पुरी के मुताबिक देश विदेश के संत महात्मा 26 जनवरी को महाकुंभ में होने वाली धर्म संसद में आएंगे। वहीं धर्म संसद में गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर यूपी के सीएम सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलाने के सवाल पर कहा है कि उन्हें भी धर्म संसद में आने का न्यौता जरूर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: पुराना कुआं, रेलिंग, हौज... संभल जामा मस्जिद में क्या-क्या हुआ अवैध निर्माण; ASI रिपोर्ट में खुलासा

Updated 16:55 IST, November 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.