Published 16:47 IST, September 26th 2024
'जेल से निकले ही मार दुंगा...', सलाखों के पीछे से अपहरण के आरोपी ने दारोगा के नंबर से दी धमकी
UP News: पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी विक्रम ने पुलिस हिरासत में रहते हुए थाने के दारोगा विनीत चौधरी के मोबाइल नंबर से फोन कर जान से मारने की धमकी दी है।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी ने पुलिस हिरासत में कथित रूप से दारोगा के फोन से पीड़िता की मां को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है और संबंधित दारोगा के खिलाफ जांच शुरू की गयी है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज अवस्थी ने बृहस्पतिवार को बताया कि खुदागंज थाना क्षेत्र के नवादा दरोवक्त गांव में रहने वाली 16 वर्षीय लड़की को 10 सितंबर को विक्रम नामक युवक ने कथित रूप से अगवा कर लिया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को 17 सितंबर को गिरफ्तार करके पीड़िता को मुक्त करा लिया था।
'जेल से छूटते ही मार दूंगा'
उन्होंने बताया कि पीड़िता के परिजन ने आज थाने में की गयी शिकायत में आरोप लगाया कि गिरफ्तारी वाले दिन आरोपी विक्रम ने पुलिस हिरासत में रहते हुए थाने के दारोगा विनीत चौधरी के मोबाइल नंबर से पीड़िता की मां को फोन कर धमकी देते हुए कहा कि वह जेल से छूटने के बाद उसे मार डालेगा। इस धमकी से उसका परिवार भयभीत है। अवस्थी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
CO को सौंपी मामले की जांच
उन्होंने बताया कि दारोगा द्वारा गिरफ्तार किये गये एक आरोपी की अपने फोन से पीड़ित पक्ष से बात कराये जाने का मामला गम्भीर है और इसकी जांच तिलहर के पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित चौरसिया को सौंपी गई है। जांच में दोषी पाये जाने पर दारोगा के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
Updated 16:47 IST, September 26th 2024