Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:12 IST, November 13th 2024

करहल उपचुनाव: लोहा को लोहा काटता है, धरतीपुत्र के घर ट्विटरपुत्र पैदा हो गया... BJP का अखिलेश पर तंज

Karhal By Poll: अखिलेश यादव पर एसपी सिंह बघेल ने सीधा हमला किया। उन्होंने कहा कि धरतीपुत्र के घर ट्विटर पुत्र पैदा हो गया है।

Reported by: Digital Desk
BJP का अखिलेश पर तंज | Image: ANI

UP By Election: उत्तर प्रदेश की करहल विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव दिलचस्प हो गया है। इस बार बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। बीजेपी उम्मीदवार अनुजेश यादव ने दावा किया है कि समाजवादी पार्टी के शीर्ष यादव नेता कोई जोखिम नहीं उठा रहे और अपने गढ़ में भी घर-घर जाकर वोट मांग रहे, क्योंकि वहां लोग मेरा समर्थन कर रहे हैं। वहीं करहल सीट पर चुनाव प्रचार में बीजेपी भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। करहल पहुंचे मंत्री एसपी सिंह बघेल ने अखिलेश यादव पर सीधा तंज कसा।

मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट को जीतने के लिए बीजेपी पूरे जोर लगा रही है। बड़े नेताओं से लेकर छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं का चक्रव्यूह रचा जा रहा है। बीजेपी ने यादव बनाम यादव, रिश्तेदार बनाम रिश्तेदार को चुनावी मैदान में उतारकर चुनावी हलचल तो बढ़ा ही दी है, साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम ने डिप्टी सीएम को चुनाव जिताने की जिम्मेदारी दी गई है। सीएम दो दौरे कर चुके हैं और डिप्टी सीएम भी दौरे कर चुके हैं। उसके बाद तमाम उत्तर प्रदेश के मंत्री और केंद्रीय मंत्री भी करहल में जातिगत राजनीति को लेकर वोटरों को अपनी ओर खींचने के लिए दौड़ पड़े हैं।

'2022 का चुनाव खूंटे से बांधने का था'

केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल करहल विधानसभा के नाथू सिंह डिग्री कॉलेज में पहुंचे, जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जैसा हमने पूर्वजों से सुना है लोहा-लोहे को काटता है और जहर-जहर को मारता है। उन्होंने समाजवादी पार्टी को घेरते हुए कहा कि अनुजेश यादव सैफई परिवार के चक्रव्यूह की रचना को अच्छे से जानते हैं। यादव समाज में उनकी काफी रिश्तेदारी हैं। इस बार यादव समाज फर्जी वोट भी नहीं डाल पाएगा, इसका सीधा फायदा बीजेपी को मिलेगा।

एसपी सिंह बघेल ने कहा कि 2022 का चुनाव खूंटे से बांधने का था। 2022 का तो चुनाव नहीं जीत पाए, लेकिन इस उप चुनाव को जरूर जीत लेंगे। 2022 के चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वो चुनाव बहुत ही मजबूती के साथ लड़ा था। अखिलेश यादव समेत पूरे परिवार को एक खूंटे से बांधकर रखा था। यहां तक की श्रद्धेय नेताजी को भी चुनाव मैदान में आना पड़ा था। वह चुनाव उनको खूंटे से बांधने का था और यह चुनाव जीतने का चुनाव है।

'धरतीपुत्र के घर ट्विटर पुत्र हो गया पैदा'

अखिलेश यादव पर एसपी सिंह बघेल ने सीधा हमला किया। लखनऊ में छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर एक्स पर की गई पोस्ट को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि धरतीपुत्र के घर ट्विटर पुत्र पैदा हो गया है। इसलिए वह उनको गंभीरता से नहीं लेते। उन्होंने लोगों से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की भी अपील की।

ये भी पढ़ें: 23 नवंबर को महाविकास अघाड़ी का सूपड़ा साफ होने वाला है, महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनेगी- शाह

Updated 17:12 IST, November 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.