Published 12:45 IST, June 24th 2024
तुम मेरी नहीं तो किसी की नहीं; शादी वाली रात पार्लर में सज रही दुल्हन की गोली मारकर हत्या
यूपी के झांसी जिले में एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरे आशिक ने रविवार देर रात ब्यूटी पार्लर के अंदर सज रही दुल्हन की गोली मारकर हत्या कर दी।
- भारत
- 2 min read
Jhansi News: यूपी के झांसी जिले में एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरे आशिक ने रविवार देर रात ब्यूटी पार्लर के अंदर सज रही दुल्हन की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या से पहले उसने कहा, 'तुम मेरी नहीं हुई तो किसी और भी नहीं होना दूंगा।' वारदात को अंजाम देने के बाद से सनकी आशिक फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के दतिया के सोनागिर इलाके के बरगाय गांव के राजकुमार अहिरवार की बेटी काजल (20) की रविवार को शादी थी। पड़ोसी युवक दीपक अहिरवार उसको पसंद करता था और शादी करना चाहता था। मगर, काजल और उसका परिवार शादी के लिए राजी नहीं था। परिजनों ने काजल की शादी झांसी के चिरगांव के सिमथरी गांव में रहने वाले राज से तय कर दी। बीती रात रविवार को झांसी के खोडन में स्थित निशा गार्डन में शादी होनी थी। इसके लिए काजल अपने परिवार के साथ रविवार शाम को ही मैरिज हॉल पहुंच गई थी।
बहनों और सहेलियों के साथ पार्लर गई थी काजल
निशा गार्डन से करीब 200 मीटर दूर एक ब्यूटी पार्लर में दुल्हन काजल देर शाम तैयार होने पहुंची। साथ में उसकी 4 चचेरी बहन नेहा, मुस्कान, वंदना और अनुष्का भी थीं। नेहा और अनुष्का ने बताया कि रात करीब 10 बजे दीपक आया। उसने सीधे ब्यूटी पार्लर का गेट खोला और काजल से बातचीत करने लगा।
तुम मेरी नहीं हुई तो किसी और भी नहीं होना दूंगा, बोला और दाग दी गोली
दीपक ने काजल से कहा, मेरे साथ चलो। लेकिन दुल्हन ने मना कर दिया। इस पर दीपक ने कहा कि तुम मेरी नहीं हो सकी तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा। इसके बाद उसने कट्टे से दुल्हन काजल के सीने में दो गोली उतार दी। इसके बाद आरोपित फरार हो गया। सूचना पाकर काजल के घरवाले फौरन पार्लर पहुंचे और उसे लेकर अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
क्या कहना है पुलिस का
झांसी के एसएसपी राजेश एस ने बताया- शादी से कुछ घंटे पहले ही दुल्हन की गोली मारकर हत्या की गई है। आरोपी दीपक उन लोगों का पीछा करते हुए झांसी आया था। दीपक को गिरफ्तार करने के लिए 2 पुलिस टीमें दतिया भेजी गई हैं। घर के साथ ही जहां-जहां उसके रिश्तेदार हैं, वहां भी छापेमारी की जा रही है। युवक की जल्द गिरफ्तारी हो जाएगी।
Updated 12:57 IST, June 24th 2024