Download the all-new Republic app:

Published 13:41 IST, October 20th 2024

UP: मुजफ्फरनगर के बाद बरेली में तनाव, दो पक्षों के लोग आमने-सामने आए; पत्थरबाजी से फैली दहशत

बरेली के बाकरगंज में श्मशान भूमि के पास दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। इस दौरान ईंट-पत्थर चले। पुलिस ने लाठी बरसाते हुए स्थिति को काबू किया।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


बरेली में दो पक्षों के बीच पथराव हुआ। | Image: Video Grab

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक सोशल मीडिया पोस्ट पर मचे बवाल के बाद अब बरेली में भी दो पक्षों के बीच टकराव देखने को मिला है। बरेली में सड़क पर दोनों पक्ष भिड़ गए और उसके बाद जमकर पथराव हुआ। इस घटना ने बरेली में तनाव पैदा कर दिया है।

बताया जाता है कि शनिवार शाम को बरेली के बाकरगंज इलाके में श्मशान भूमि के पास शानू और सौरभ नाम के दो युवक शराब पी रहे थे। दोनों में गहरी दोस्ती थी। हालांकि शराब के नशे में किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। बाद में कुछ और लोग वहां पहुंच गए, जिससे स्थिति बिगड़ गई। दोनों ओर से जबरदस्त पथराव शुरू हो गया। तिराहे पर भारी संख्या में लोग एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंकते नजर दिखे।

वीडियो में 20-25 लोग पथराव करते दिखे

बरेली के तथाकथित वीडियो में 20-25 लोग पथराव करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक-दूसरे पर जमकर ईंट-पत्थरों की बौछार की जा रही है। हालांकि माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और उपद्रव कर रहे लोगों के ऊपर लाठी फटकारते हुए उन्हें भगाया। बाकरगंज चौकी इंचार्ज की ओर से किला थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। 10 नामजद और 15-20 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

मुजफ्फरनगर में 'अल्लाह' नाम की पोस्ट पर कटा बवाल

मुजफ्फरनगर में बवाल एक पोस्ट को लेकर कटा, जिसमें 'अल्लाह' को लेकर टिप्पणी की गई थी। इस पोस्ट के बाद भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर गए और खूब हंगामा किया। मामले में पोस्ट करने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना इलाके में अखिल त्यागी नाम के शख्स ने फेसबुक पर पोस्ट की थी, जिसमें 'अल्लाह' के नाम जिक्र उसने किया। इसे 'अल्लाह' और 'नबी' का अपमान बताते हुए अखिल त्यागी की टिप्पणी के खिलाफ हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय सड़कों पर उतर आया और जोरदार प्रदर्शन किया।

इसी हंगामे के बीच मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने कथित तौर पर पथराव किया। तस्वीरों में भारी संख्या में उमड़ी भीड़ बेकाबू दिखी। पुलिस के साथ भीड़ को धक्का-मुक्की करते हुए देखा गया। सड़क पर भी लोगों ने खूब हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्ट करने वाले आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि एक अफवाह फैली कि आरोपी को पुलिस ने छोड़ दिया है। इसके बाद कई लोग इकट्ठे हो गए। अधिकारी ने बताया कि उनको लोगों (मुस्लिमों) को समझाया गया था और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया था। उस बीच पुलिस फोर्स भी तैनात करनी पड़ी। इलाके में फ्लैग मार्च किया गया। अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। उन्होंने ये भी कहा कि कानून व्यवस्था को किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।

यह भी पढे़ं: हिसाब बराबर! जयपुर के चाकूबाज नसीब का घर टूटा, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

 

Updated 13:41 IST, October 20th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.