Download the all-new Republic app:

Published 10:43 IST, October 16th 2024

आपको वोट दिया, अब शादी करवा दो...पेट्रोल पंप पर MLA से गुहार लगाने लगा युवक;VIDEO देखिए फिर क्या हुआ

यूपी के महोबा से एक दिलचस्प मामला सामने आया है जहां एक फरियादी की फरियाद सुन विधायक हैरत में पड़ गए। युवक ने वोट देने के एवज में शादी कराने की मांग कर डाली।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
×

Share


Viral Video: उत्तर प्रदेश के महोबा से एक दिलचस्प मामला सामने आया है जहां एक फरियादी की फरियाद सुन विधायक हैरत में पड़ गए। युवक ने वोट देने के एवज में शादी कराने की मांग कर डाली। अब यह अनोखा मामला चर्चा में बना हुआ है।  

दरअसल, चरखारी से बीजेपी विधायक बृजभूषण राजपूत कार में तेल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पहुंचे थे। इतने में उन्हें देखते ही पंप का एक कर्मचारी बड़ी आस लेकर उनकी ओर दौड़ पड़ा। उसे आनन-फानन में अपनी ओर दौड़ता देख विधायक सोच में पड़ गए। फिर उन्हें लगा कि शायद पंपकर्मी अपनी किसी फरियाद को लेकर उनके पास आ रहा होगा। हालांकि पंपकर्मी की अनोखी गुहार सुन विधायक दंग रह गए।

विधायक के पास फरियाद लेकर पहुंचा युवक

हुआ यूं कि पेट्रोल पंप के कर्मी ने विधायक से अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि अब तक उसकी शादी नहीं हुई है। इसके चलते वो लंबे समय से परेशान है। उसने बताया कि आपको (विधायक बृजभूषण राजपूत) भी इसलिए वोट दिया था ताकि आप मेरे लिए एक लड़की ढूंढकर मेरा जल्द से जल्द ब्याह करा दें। इतना ही नहीं उसने विधायक को साफ शब्दों में कह डाला कि मैंने आपको वोट दिया है तो अब आप मेरी शादी करवाएं। इस अनोखी मांग ने विधायक जी को भी सोचने पर मजबूर कर दिया।

विधायक ने भी शख्स को नहीं किया निराश

इस मजेदार फरियादी की फरियाद सुन विधायक मुस्कुराने लगे। इस दौरान विधायक ने पंपकर्मी को जल्द लड़की तलाश कर शादी कराने का आश्वासन दिया। अब यह पूरा मामला खूब तेजी से वायरल हो रहा है। खैर, इस मामले ने भले ही लोगों को गुदगुदाया हो, लेकिन इससे एक साफ संदेश यह भी मिला कि विधायक और आम जनता के बीच का संबंध साकारात्मक हो सकता है। 

यह भी पढ़ें: जब नशे में धुत युवक से लिपट गया अजगर, शराबी भी मौज लेता दिखा; VIDEO देख थम जाएंगी सांसें


 

Updated 10:43 IST, October 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.