Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:00 IST, July 10th 2024

साधारण सा सूरजपाल जाटव कैसे बना 'भगवान'? बाबा के साले मेवाराम ने बताई एक-एक कहानी

सूरजपाल के साले मेवाराम ने रिपब्लिक भारत से उनकी शादी से लेकर बाबा बनने तक के सफर पर खुलकर चर्चा की। मेवाराम ने कहा कि हादसे के बाद बाबा को सामने आना चाहिए।

Reported by: Digital Desk

Hathras stampede: सूरजपाल जाटव उर्फ नारायण साकार हरि यूपी पुलिस के सिपाही से कैसे इतना बड़ा बाबा बन गया? ये सवाल हाथरस कांड के बाद सबके दिमाग में है। बाबा की असली कहानी की तलाश में रिपब्लिक भारत की टीम उनकी ससुराल पहुंची। एटा से 45 किलोमीटर दूर जेथरा का गुहटिया खुर्द गांव नारायण साकार हरि का ससुराल है। बाबा की जिस पत्नी को लोग लक्ष्मी, मातेश्वरी जगत जननी के नाम से जानते है। असल में उनका असली नाम प्रेमवती है और गुहटिया खुर्द गांव में ही प्रेमवती का जन्म हुआ था।

बाबा के साले मेवाराम ने रिपब्लिक भारत से उनकी शादी से लेकर बाबा बनने तक के सफर पर खुलकर चर्चा की। मेवाराम का कहना है कि हादसे के बाद बाबा को सामने आना चाहिए और अपने भक्तों के दुख-दर्द को समझना चाहिए। मेवाराम के मुताबिक 1986 में सूरजपाल और प्रेमवती की शादी हुई थी, प्रेमवती को उनके बड़े भाई मेवाराम ने ही पाला है। शादी के वक्त बाबा की उम्र महज 17 साल थी, उस वक्त वो पढ़ाई कर रहे थे। शादी के बाद बाबा की नौकरी यूपी पुलिस में लग गई। मेवाराम ने बताया कि 2000 से सूरजवाल और उनकी पत्नी प्रेमवती इस गांव में नहीं आए हैं। 

'बाबा नहीं, प्रशासन जिम्मेदार'

मेवाराम बाबा की शक्तियों पर भरोसा जताते नजर आए। उनका मानना है कि दुनिया बेवकूफ नहीं है। बाबा के यहां हैंडपंप का पानी पीने से लोगों की बीमारियां दूर होती हैं, लोगों का उनपर विश्वास है। हाथरस में मची भगदड़ पर मेवाराम ने कहा कि इसके जिम्मेदार बाबा नहीं, प्रशासन है। उन्होंने कहा कि बाबा हादसे से पहले निकल गए थे, उसके बाद वहां भगदड़ मची। तब पुलिस प्रशासन क्या कर रहा था? अब उनपर सरकार एक्शन ले रही है।

सूरजपाल जाटव भगवान कैसे हो गया?

बाबा के भक्त उन्हें भगवान मानते हैं। मेवाराम से जब पूछा कि साधारण से पति-पत्नी को लोग भगवान क्यों मानने लगे? इस पर उन्होंने कहा कि नौकरी के बाद उनका ध्यान आध्यात्म की तरफ गया। इसके बाद पत्नी प्रेमवती भी साथ हो गई और हम भी, लोग उनको भगवान मानते हैं क्योंकि उनके पास शक्तियां हैं। बाबा पर रेप के आरोप को मेवाराम ने खारिज करते हुए कहा कि सब फर्जी बात है। उनके खिलाफ ऐसा कोई मुकदमा नहीं है। 

ये भी पढ़ें: 'सब बाबा का पाखंड है, कोई शक्ति नहीं...' बाबा सूरजपाल की ससुराल में ग्रामीणों ने खोल दी पोल
 

Updated 22:00 IST, July 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.