पब्लिश्ड 13:07 IST, December 31st 2024
बमबाज गुड्डू मुस्लिम या कोई और...दिल्ली में शाइस्ता परवीन से कौन मिला? अतीक के भांजे ने खोला मामी के मीटिंग का राज
कुछ दिनों पहले प्रयागराज से गिरफ्तार हुए अतीक अहमद के भांजे जका ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं।
- भारत
- 4 min read
Shaista Parveen Latest News: कुछ दिनों पहले प्रयागराज से गिरफ्तार हुए अतीक अहमद के भांजे जका ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं। जका ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही 50 हजार रुपए की इनामी और अतीक अहमद की पत्नी लेडी डॉन शाइस्ता परवीन ने फरारी के दौरान करीब 7 महीना दिल्ली में गुजारा। उसने यह भी बताया कि इस दौरान शाइस्ता अतीक के करीबियों से भी मिलती जुलती रही।
जका ने पुलिस को बताया कि सात महीने पहले उसने शाइस्ता परवीन से दिल्ली स्टेशन पर मुलाकात की थी। इसके बाद वह कहां गई इसका पता नहीं चल सका। उसने यह भी बताया कि जब स्टेशन पर मुलाकात हुई थी तो मामी ने कहा था कि कोई बेहद खास है जो उससे मिलने आने वाला है। ऐसे में पुलिस अब छानबीन में लग गई है कि कहीं वो बमबाज गुड्डू मुस्लिम तो नहीं? ऐसा इसलिए भी क्योंकि गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता के साथ होने की खबरें कई बार समाने आ चुकी हैं। पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी है।
जका ने जो ठिकाने बताए पुलिस ने वहां दी दबिश लेकिन...
जका के बताए ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी भी की, लेकिन शाइस्ता परवीन हाथ नहीं लगी। यूपी एसटीएफ की टीम भी एक्टिव हैं। शाइस्ता परवीन को लेकर दूसरे राज्यों में भी ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।
वहीं शाइस्ता की देवरानी व माफिया अशरफ की पत्न जैनब भी फरार चल रही है। कुछ माह पहले जैनब की लोकेशन लखनऊ में मिली थी। यूपी एसटीएफ ने होटल में छापा मारा पर जैनब भागने में कामयाब रही थी। तब पुलिस ने अतीक के मददगार वकील को अरेस्ट कर जेल भेजा था।
अप्रैल में जैनब पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, ऐसे में अब पुलिस जैनब पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। उस पर इनाम की राशि बढ़ाकर जल्द ही 50 हजार की जा सकती है। जैनब हटवा की रहने वाली है और उमेश पाल की हत्या के बाद कुछ दिनों तक शहर में ही रही।
बुर्का बन रहा शाइस्ता की गिरफ्तारी में आंच
सूत्र बताते हैं, शाइस्ता परवीन हमेशा बुर्के में रहती है, इस वजह से शक्ल पहचान में नहीं आ पाती है। कहा जा रहा है कि ये ज्यादातर ठिकाने मुस्लिम बाहुल्य इलाके में बनाती है, जहां घनी आबादी होती है। साथ ही अपने लोगों को वो नार्मल फोन कालिंग नहीं करती। पुराने गैंग मेंबर्स से भी संपर्क नही करती है। शाइस्ता इतनी शातिर है कि हर 15 दिन पर ठिकाना बदल देती है। घरवालों से भी संपर्क किसी तीसरे के माध्यम से करती है। लगातार छुपने के लिए पैसों की जरूरत भी किसी पुराने अज्ञात मददगार से ले रही है ताकि ट्रैक न हो सके लोकेशन।
उमेश पाल हत्याकांड में इन लोगों की है तलाश
- शूटर साबिर
- अरमान
- बमबाज गुड्डू मुस्लिम
- शाइस्ता परवीन
- जैनब
- नूरी
नूरी के घर पर रूका था बमबाज
नूरी अतीक अहमद की छोटी बहन है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद शूटर गुड्डू मुस्लिम मेरठ गया था और नूरी के घर पर रूका था। पुलिस ने तब नूरी के पति को अरेस्ट कर लिया था। नूरी पुलिस के हत्थे नहीं लगी। नूरी के अलावा उसकी दो बेटियां भी फरार बताई जा रही हैं
अतीक के गुर्गों में मची है खलबली
माफिया अतीक अहमद के कई और रिश्तेदार व करीबी पुलिस के रडार पर आ गए हैं। अतीक के भांजे मो. जका की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस टीम ने अलग-अलग मुकदमे में वांछित चल रहे गिरोह से जुड़े सदस्यों की तलाश तेज कर दी है। इससे माफिया के गुर्गों में खलबली मच गई है।
प्रयागराज पुलिस का कहना है कि मरियाडीह निवासी मो. जका ने अपने बयान में कई अहम जानकारी दी है। पूछताछ में यह भी पता चला है कि माफिया अतीक से जुड़े उसके कुछ रिश्तेदार, करीबी और गुर्गे फिर से सक्रिय हो रहे हैं। सक्रियता दिखाने वाले ज्यादातर शख्स जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने, किसानों को डराने-धमकाने और अतीक गैंग के खिलाफ मुंह खोलने वालों को डरा-धमका रहे हैं।
अपडेटेड 13:07 IST, December 31st 2024