Published 19:39 IST, March 26th 2024
BREAKING: वापस बांदा जेल भेजा गया माफिया मुख्तार अंसारी, अस्पताल से मिली छुट्टी
26 मार्च को अचानक मुख्तार की तबीयत खराब हुई थी जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, उसने आरोप लगाया था कि उसे स्लो प्वॉइजन दिया जा रहा है।
- भारत
- 2 min read
Mukhtar Ansari Release from Hospital: गैंग्स्टर से राजनेता बने मुख्तार अंसारी की तबीयत में सुधार आया है। उसे अब अस्पताल से छुट्टी देकर वापस बांदा जेल भेज दिया गया है। बकौल मुख्तार उसकी जान को खतरा है। मुख्तार ने आरोप लगाया था कि उसे स्लो प्वॉइजन दिया जा रहा है। 26 मार्च को अचानक मुख्तार की तबीयत खराब हुई थी जिसके बाद उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया।
माफिया मुख्तार अंसार के भाई अफजाल अंसारी ने इस बात का दावा किया है कि मुख्तार को दो बार खाने में स्लो प्वॉइजन दिया गया है। आपको बता दें कि पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी पर अलग-अलग मामलों में केस चल रहे हैं इनमें से कुछ में उन्हें सजा भी मिल चुकी है। फिलहाल अब एक बार फिर से अंसारी को बांदा की जेल में भेज दिया गया है।
बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती था मुख्तार
बीती रात मुख्तार अंसारी की अचानक से तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उसे जल्दी से बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया। माफिया मुख्तार को उसकी बिगड़ती तबीयत की वजह से उसे आईसीयू वॉर्ड में एडमिट करवाया गया। इस दौरान मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी उससे मिलने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचा था लेकिन उसे मुख्तार से मुलाकात नहीं करने दी गई।
बेटे ने पिता से मुलाकात नहीं होने पर दी कोर्ट जाने की धमकी
वहीं मुख्तार के बेटे उमर ने पिता से मुलाकात नहीं होने पर कोर्ट जाने की धमकी देते हुए कहा- 'मैं 900 किलोमीटर से आया हूं, रोजे में हूं। मुझे मेरे पिता से मिलने तक नहीं दिया गया, अब क्या बोला जाये? हम लोग सब्र से है, हम कोर्ट जाएंगे। आज मुझे मिलने नहीं दिया गया, मैं कल फिर अपने पिता से मिलने आऊंगा।'
Updated 19:57 IST, March 26th 2024