Published 11:44 IST, September 3rd 2024
बहराइच से सीतापुर तक 'आदमखोर' जानवरों का खौफ, वन मंत्री ने बुलाई समीक्षा बैठक; DM ने दिए ये निर्देश
'आदमखोर' जानवरों के तांडवों को रोकने और उन्हें पकड़ने के लिए लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। इस बीच वन मंत्री ने समीक्षा बैठक बुलाई है।
UP News: उत्तर प्रदेश के कई जिले इन दिनों जंगली जानवर के आतंक की चपेट में है। इस में बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर समेत अन्य जिलों के नाम शामिल है। 'आदमखोर' जानवरों के तांडवों को रोकने और उन्हें पकड़ने के लिए लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। इस बीच वन मंत्री ने समीक्षा बैठक बुलाई है।
जंगली जानवरों के बढ़ते हमलों के बीच वन एंव पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना आज बहराइच का दौरा करेंगे। यहां आदमखोर भेड़िए के आतंक को लेकर मंत्रियों और अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की जाएगी। बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ बजे DM, SP, CDO के साथ भी बैठक होगी। गौरतलब है कि अब तक आदमखोर भेड़ियों को नहीं पकड़ा जा सका है। छह में 2 खूंखार भेड़िए अब भी वन विभाग की पकड़ से बाहर है।
वन विभाग की टीम को गश्त पर रहने के निर्देश
वहीं दूसरी ओर वन विभाग की टीम को गश्त पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। दरअसल, सीतापुर में लगातार हो रही जंगली जानवरों की घटनाओं पर डीएम ने दिशा निर्देश दिए हैं। वन विभाग, स्थानीय पंचायत और राजस्व विभाग की टीम को रोजाना गश्त करने और इसकी जानकारी रजिस्टर कराने को कहा गया है। साथ ही संवेदनशील इलाकों में जागरूकता फैलाने की अपील की गई है।
इन जिलों में ‘आदमखोर’ जानवरों का आतंक
बहराइच में बीते दो दिनों से लगातार नरभक्षी भेड़िए का जानलेवा हमला जारी है। भेड़िए ने रविवार को एक ढ़ाई साल की मासूम और एक बुजुर्ग महिला को शिकार बनाया, जिसमें बच्ची की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर है। वहीं दूसरी ओर लखीमपुर खीरी में बाघ का आतंक देखने को मिला। 27 अगस्त को इमिलिया गांव में एक किसान अमरीश को मौत के घाट उतारने के बाद से बाघ लगातार चकमा दे रहा है। वन विभाग के कैमरे में सोमवार यानी 2 अगस्त की सुबह बाघ की तस्वीर कैद हुई। इस तस्वीर में बाघ पिंजरे की कुछ मीटर की दूरी से गुजरते दिखाई पड़ा। सीतापुर में भी बाघ ने एक गाय को निवाला बनाया। लगातार हो रही इन घटनाओं के बाद से लोगों में डर का माहौल है।
Updated 11:50 IST, September 3rd 2024