Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 18:07 IST, October 26th 2024

डेटिंग ऐप के बाद पसंदीदा खाना, फर्जी बिल और फिर... कैफे ने निकाला ठगी का नया प्लान; 8 आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस ने कौशांबी मेट्रो स्टेशन के पास चल रहे है एक कैफे पर छापा मारकर एक ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ किया है जो डेटिंग ऐप के जरिए लड़कों को फंसाता है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
8 people arrested for robbing boys | Image: Republic

जतिन शर्मा

UP NEWS: गाजियाबाद की कौशांबी पुलिस ने कौशांबी मेट्रो स्टेशन के पास चल रहे है एक कैफे पर छापा मारकर एक ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ किया है जो डेटिंग ऐप के जरिए लड़कों को फंसाता है और फिर उनसे मोटी रकम वसूल करता है। मामले का खुलासा तब हुआ जब दिल्ली के दयालपुर के रहने वाले एक शख्स ने पुलिस से शिकायत की कि डेटिंग ऐप के जरिए उसकी एक लड़की से दोस्ती हुई, दोस्ती के बाद दोनों के नंबर एक्सचेंज हुए और फिर लड़की ने लड़के को मिलने के लिए बुलाया।

लड़की ने कौशांबी मेट्रो के पास टाइगर कैफे में ही मिलने की जिद की। लड़की के कहने पर वहां पहुंच गया और कैफे में खाना पीना ऑर्डर किया गया। बिल के टाइम बिल असली कीमत से 5 से 6 गुना ज्यादा आया, बिल ज्यादा आने पर जब लड़के ने इसका विरोध किया तो लड़के के साथ मारपीट की गई और उसको बंधक बना लिया गया। किसी तरह लड़के ने अपने दोस्त को फोन किया, दोस्त ने पुलिस को जानकारी दी।

डेटिंग ऐप पर प्रोफाइल बनाकर लड़कों से ठगी

पुलिस ने पहुंचकर लड़के को छुड़ाया और कैफे के मालिक उसके दो साथी और इसी कैफे से जुड़ी 5 लड़कियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिन तीन लड़कों को गिरफ्तार किया है उनमें  खालिद उर्फ इमरान जो साहिबाबाद का रहने वाला है। नदीम दिल्ली शास्त्री पार्क का रहने वाला है और सुमित खिचड़ीपुर दिल्ली का रहने वाला है। इन तीनों के अलावा पुलिस ने 5 लड़कियां भी गिरफ्तार किया है जो इस कैफे के मालिक से जुड़कर इस रैकेट में शामिल थी। ये डेटिंग ऐप पर प्रोफाइल बनाती थी, दोस्ती के बहाने लड़कों को मिलने बुलाती थी, फिर खुद के तय हुए कैफे जाते थे जहां लड़के से एक्स्ट्रा बिल मांगा जाता था और न देने पर पिटाई की जाती थी लूट लिया जाता था।

पुलिस ने 5 लड़कियों सहित 8 को किया गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस ने इस रैकेट को तो पकड़ लिया है, कैफे बन्द है पर ऐसे दिल्ली एनसीआर में न जाने कितने मामले हैं जिसमें पीड़ित, समाज और शर्म की वजह से ठगी का शिकार होने के बावजूद चुप रहते है सामने नहीआते। ऐसे में पुलिस की अपील है सावधान रहें, अंजान लोगो पर भरोसा न करे। किसी ऐप पर किसी अंजान से दोस्ती करके उसको अपनी पर्सनल चीजे न भेजे न कन्फर्म करे। यही सावधानिया आपको ठगी का शिकार होने से बचा सकती है। 

इसे भी पढ़ें: इरफान अंसारी मामले में शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची BJP

Updated 18:29 IST, October 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.