Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:59 IST, February 18th 2024

19 फरवरी को अमेठी में बढ़ेगा सियासी पारा, आमने-सामने होंगे स्मृति-राहुल!

भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले अमेठी के पूर्व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 19 फरवरी को एक बार फिर अमेठी में एक साथ मौजूद होंगे।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
केंद्रीय मंत्री स्मृति और ईरानी राहुल गांधी | Image: PTI

भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले अमेठी के पूर्व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 19 फरवरी को एक बार फिर अमेठी में एक साथ मौजूद होंगे। ईरानी 19 फरवरी से अमेठी के चार दिवसीय दौरे पर आ रही हैं और संयोग से उसी दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत अमेठी पहुंच रहे हैं।

ईरानी अपने भाषणों में राहुल गांधी और नेहरू गांधी परिवार की खुलकर आलोचना करती रही हैं। ईरानी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट पर राहुल को पराजित किया था। उसके बाद से अमेठी में वे दोनों सम्भवतः पहली बार एक साथ मौजूद होंगे, वह भी एक ही विधानसभा क्षेत्र में।

4 दिन के अमेठी दौरे पर रहेंगी स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि सांसद स्मृति ईरानी चार दिन अमेठी में रहेंगी। उनके मुताबिक इस दौरान गांवों में वह जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनेंगी तथा 22 फरवरी को अपने गृह प्रवेश कार्यक्रम में मौजूद रहेगी एवं पूजा-अर्चना करेंगी।

कल अमेठी पहुंचेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा

कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा भी कल ही अमेठी पहुंच रही है। राहुल गांधी अमेठी में रोड शो और जनसभा करेंगे। हालांकि दोनों का आमना-सामना होने की संभावना बहुत कम है क्योंकि राहुल जहां अमेठी में रोड शो और जनसभा करेंगे, वहीं स्मृति ईरानी गांवों में जन संवाद कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी।

अमेठी कांग्रेस के मीडिया प्रभारी अनिल सिंह के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत 19 फरवरी को अपराह्न करीब तीन बजे अमेठी की सीमा में प्रवेश करेंगे। अमेठी में कल उनका रात विश्राम का भी कार्यक्रम है। वह अमेठी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। राहुल के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी उनकी यात्रा में शामिल होने के लिए अमेठी पहुंच रहे हैं।

भादर में कई जन संवाद में शामिल होंगी केंद्रीय मंत्री

उधर, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रीय सांसद भी कल से अमेठी के चार दिवसीय दौरे पर हैं।
सबसे अहम बात यह है कि राहुल गांधी की यात्रा जिस अमेठी विधानसभा क्षेत्र के कोहरा ककवा से अमेठी की सीमा में प्रवेश कर रही है, उसी विधानसभा क्षेत्र के भादर में कई जन संवाद कार्यक्रमों में स्मृति ईरानी भी मौजूद रहेंगी।

अमेठी कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सिंह के मुताबिक राहुल की यात्रा अमेठी विधानसभा क्षेत्र की पुलिस लाइन, ककवा ओवर ब्रिज, गांधी चौक, जामा मस्जिद, सागर तिराहा, देवी पाटन और वारामासी, जो अमेठी विधानसभा के हिस्से हैं, से होकर गुजरेगी। सिंह ने बताया कि राहुल गौरीगंज विधान सभा क्षेत्र के गांधी नगर टोल प्लाजा के पास एक जनसभा को संबोधित करेंगे जिसमें खरगे भी मौजूद रहेंगे। राहुल फुर्सतगंज के अकेलवा मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे।

लोगों की समस्याएं सुनेंगी स्मृति

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी 19 फरवरी से अमेठी के चार दिवसीय दौरे पर आ रही हैं। वह अमेठी विधानसभा क्षेत्र के टीकरमाफी, भादर, भावापुर, रतापुर, सोनारी कला, रामगंज, नगर डीह, खाझा और नेवडिया में जन संवाद कार्यक्रम के जरिए सांसद लोगों से मुलाकात करेंगी और उनकी समस्याएं सुनेंगी।

(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है)

इसे भी पढ़ें : Delhi: महिलाओं के हाथों में चौकी की कमान, LG ने किया ऑल वुमन पुलिस पोस्ट का उद्घाटन; बताया ऐतिहासिक

Updated 22:59 IST, February 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.