Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 12:39 IST, September 30th 2024

UP: सपा नेता के बाद अब लाखों नकली करेंसी के साथ आमिर खान लखनऊ रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार, पूछताछ जारी

पश्चिम बंगाल के मालदा से उत्तर प्रदेश के बरेली जा रहे 22 वर्षीय एक व्यक्ति को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक लाख 97 हजार रुपये के जाली करेंसी नोट बरामद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

जाली नोटों का तस्कर गिरफ्तार | Image: Pixabay

पश्चिम बंगाल के मालदा से उत्तर प्रदेश के बरेली जा रहे 22 वर्षीय एक व्यक्ति को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक लाख 97 हजार रुपये के जाली करेंसी नोट बरामद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जीआरपी ने बरेली जिले के निवासी आमिर खान को रविवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया। उसके पास 500 रुपये के कुल 394 नोट यानी एक लाख 97 हजार रुपये के जाली करेंसी नोट बरामद किये गये।

जीआरपी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, आमिर ने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में जूते की एक दुकान पर काम करता है और सरिता विहार में रहता है। करीब 45 दिन पहले उसके दोस्त आफताब ने उसे अपने चाचा से मिलवाया था। चाचा उसे जाली करेंसी के धंधे में लाया।

शादी में शामिल होने जा रहा था आमिर

बयान के अनुसार, बरेली में एक शादी में शामिल होने के बाद आफताब के चाचा ने आमिर से संपर्क किया और उसे बरामद किये गये जाली नोटों का पार्सल लखनऊ में जुम्मा खान नामक व्यक्ति को देने को कहा और इस काम के एवज में पांच से 10 हजार रुपये तक देने की पेशकश की। मगर चारबाग रेलवे स्टेशन पर ही उसे पकड़ लिया गया।।

इस बीच, पुलिस ने बताया कि इस मामले में चारबाग के जीआरपी थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 179 (असली, जाली या नकली सिक्के, सरकारी स्टांप, करेंसी नोट या बैंक नोट के रूप में इस्तेमाल करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और मामले की जांच जारी है।

सपा नेता रफी खान गिरफ्तार

इससे पहले यूपी पुलिस ने कुशीनगर से समाजवादी पार्टी के नेता रफी खान सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। रफी खान नेपाल-यूपी-बिहार बॉर्डर पर नकली नोटों की सप्‍लाई करवाता था। कुशीनगर के तमकुहीराज क्षेत्र में दबिश देकर नकली नोटों छापने वाले स्कैनर-प्रिंटर समेत करीब 5.62 लाख की करेंसी बरामद किए गए थे। 

यह भी पढ़ें: 

Updated 12:51 IST, September 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.