Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:32 IST, July 29th 2024

'सपा सरकार में 86 SDM की नियुक्ति हुई, इनमें से 56 सिर्फ एक ही जाति से...',CM योगी का अखिलेश पर हमला

सीएम योगी सपा पर जाति की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2015- 2016 का समय याद करिए यूपीपीएससी का रिजल्ट आता था तो 86 एक ही जाति के लोगों की भर्ती हुई।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
CM Yogi lashed out at SP | Image: PTI/file

लखनऊ में आयोजित भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी सपा पर जाति की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2015- 2016 का समय याद करिए यूपीपीएससी का रिजल्ट आता था तो 86 एक ही जाति के लोगों की भर्ती हुई।

सीएम योगी ने कहा कि आप सब उस समाज के तबके से जुड़े हैं, जिनकी अपेक्षा है, जिनका आगे बढने का जज्बा है। जब समाज अपने स्व का बोध खोता है तो उसके आगे एक पहचान की समस्या खड़ी होती है। विदेशी आक्रांतओं ने आपस में लड़ाने की साजिश की और परिणाम आज हम सबके सामने है, ज्यादा दूर मत जाइए लोकसभा चुनाव में जातियों को आपस में लड़ाने का प्रयास किया गया, नतीजा आपके सामने है।

सपा-बसपा-कांग्रेस ने यात्रा कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई- सीएम योगी

योगी आदित्यनाथ ने कहा याद करें कांग्रेस सपा और बसपा पर कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई गई थी। आमदनी करने वाली यात्रा को रोका गया, पिछली सरकार ने यात्रा को रोकने का काम किया गया। कांग्रेस ने देश में 60 सालों तक शासन किया, सपा की सरकार रही, इन्होंने वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के लिए काम क्यों नहीं किया?

86 में से 56 एसडीएम एक ही जाति के- सीएम योगी

हमने 6-7 सालों में 6-7 लाख भर्ती की। 69,000 शिक्षकों की भर्ती पर सवाल खड़ा किया जाता है। ये सपा के वहीं मोहरे है जो 86 लोगों में एक ही परिवार और जाति के लोगों को भरने का काम करते थे। सपा सरकार में 86 एसडीएम की नियुक्ति हुई, 86 में से 56 सिर्फ एक ही जाति से हुई, वो लोग इस बात पर खामोश हो जाते है।

कृष्णानन्द राय के सुरक्षाकर्मी ओबीसी नहीं थे क्या- सीएम योगी

पश्चिमी उत्तर प्रदेश हो पूर्वी यूपी की बात हो, 2006 में भाजपा विधायक कृष्णानन्द राय की गाज़ीपुर में हत्या हुई थी,उनके साथ उनके सुरक्षा में लगे रमेश पटेल थे,रमेश यादव थे क्या वो ओबीसी नही थे? यानी भाजपा के साथ हो गए थे तो आप उनको ओबीसी नही मानोगे? प्रयागराज में उमेश पाल,राजू पाल क्या ओबीसी नही थे? उसी माफिया को ये लोग गले लगाते फिरते थे।  जिन लोगो ने युवाओं के नौकरी रोजगार में डकैती डाली,और उत्तरप्रदेश को अराजकता की आग में झोंक दिया था,आज वही लोग समाज को लगातार गुमराह कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: सपा सांसद अफजाल अंसारी को HC से बड़ी राहत, सजा का फैसला रद्द

 

Updated 16:51 IST, July 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.