Published 10:57 IST, June 23rd 2024
महिला कांस्टेबल संग होटल रूम में रंगरलियां मनाते धरे गए CO साहब, हुआ तगड़ा डिमोशन; बन गए सिपाही
यूपी पुलिस में एक डिप्टी एसपी को सिपाही बना दिया गया है। आप सोच रहे होंगे कि प्रमोशन की जगह डिमोशन कैसे?
- भारत
- 2 min read
UP Police: यूपी पुलिस में एक डिप्टी एसपी को सिपाही बना दिया गया है। आप सोच रहे होंगे कि प्रमोशन की जगह डिमोशन कैसे? तो आपको बता दें कि डिप्टी एसपी साहब को सजा दी गई है। सजा किसी विभागीय गलती की नहीं बल्कि रंगरलियां मनाने की। जी हां एसपी साहब होटल में एक महिला कांस्टेबिल के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़े गए थे।
मामला जुलाई 2021 का है। उन्नाव में सीओ बीघापुर रहे कृपा शंकर कनौजिया एसपी से छुट्टी मांगी थी और वे ‘गायब’ हो गए थे। इस चर्चित मामले में लंबी जांच- पड़ताल के बाद अब उनका डिमोशन कर दिया गया है।
पारिवारिक वजहों से मांगी छुट्टी, होटल में रंगरलियां करते पकड़े गए
बीघापुर सर्किल के तत्कालीन सीओ कृपा शंकर कनौजिया ने 6 जुलाई 2021 को एसपी उन्नाव से पारिवारिक वजहों से छुट्टी मांगी थी और वे घर जाने का कहकर कहीं और चले गए थे। इधर, जब वे घर नहीं पहुंचे और उनके सारे फोन बंद आ रहे थे तो उनकी पत्नी को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने एसपी से ही छानबीन करने का आग्रह कर दिया। अब पूरे जिले की पुलिस, सर्विलांस ने कृपा शंकर कनौजिया को तलाशना शुरू कर दिया था।लोकेशन के आधार पर पता चला कि वे कानपुर में हैं।
इस पर पुलिस की एक टीम कानपुर के फीलखाना थाना क्षेत्र के होटल मंदाकिनी में पहुंचकर पूछताछ की थी। यहां सीओ और महिला सिपाही दोनों एक ही रूम में मिले थे। पुलिस ने सीओ से पूछताछ की तो पता चला कि वे छुट्टी लेकर आए हैं और उनके साथ मिली महिला बालिग है और दोनों ने अपने-अपने पहचान पत्र होटल को दिए थे। ऐसे में पुलिस टीम जानकारी लेकर लौट आई थी। इस घटना के बाद कुछ सीसीटीवी फुटेज और वीडियो भी वायरल हुए थे और इस घटना से विभाग की खूब किरकिरी हुई थी।
इस कांड के बाद विभाग की छवि धूमिल करने के चलते रिपोर्ट शासन को भेजी गई। शासन ने पूरे मामले पर समीक्षा के बाद कृपा शंकर कनौजिया को रिवर्ट कर सिपाही बनाने की संस्तुती की, जिसके बाद एडीजी प्रशासन ने सीओ को सिपाही बनाने का आदेश जारी किया।
Updated 10:57 IST, June 23rd 2024