Published 12:40 IST, December 4th 2024
'सपा ‘समाप्तवादी पार्टी’ और कांग्रेस मुक्त होगा भारत',राहुल के संभल दौरे पर केशव प्रसाद का पर हमला
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मामले की स्वतंत्र जांच की जा रही है और विपक्ष को संभल में शांति बनाए रखने में सरकार का साथ देना चाहिए।
- भारत
- 3 min read
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के संभल दौरे को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करार देते हुए बुधवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राहुल गांधी दोनों ही नौटंकी कर रहे हैं। मौर्य ने संवाददाताओं से कहा, 'अखिलेश और राहुल दोनों ही मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। वे नौटंकी कर रहे हैं। सपा और कांग्रेस का पतन निश्चित है। सपा ‘समाप्तवादी पार्टी’ बन जाएगी और कांग्रेस मुक्त भारत होगा।'
मौर्य ने आरोप लगाया, 'ये दोनों ही पार्टियां माहौल खराब करना चाहती हैं। संभल में हुई हिंसा सपा विधायक और सांसद की रंजिश का नतीजा है।' संभल हिंसा के दौरान पाकिस्तान निर्मित कारतूस का इस्तेमाल किये जाने के प्रशासन के दावे के बारे में पूछे जाने पर मौर्य ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मामले की स्वतंत्र जांच की जा रही है और विपक्ष को संभल में शांति बनाए रखने में सरकार का साथ देना चाहिए। उन्होंने तंज करते हुए कहा,'वह (विपक्ष) शांति बहाल होने के बाद वहां जाएं और वलीमा करें।'
दंगा मुक्त हो चुका है यूपी-केशव प्रसाद मौर्य
राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'समाजवादी पार्टी हो या कांग्रेस पार्टी, संभल मामले में सियासत करने वालों का राजनीतिक पतन हो कर रहेगा क्योंकि अब ये देश मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्त हो चुका है। देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त हो चुका है। इसके पहले संभल हिंसा को लेकर यूपी की विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी की ड्रामेबाजी चलती रही और अब कांग्रेस नेताओं ने भी अपनी ड्रामेबाजी शुरू कर दी है। विपक्ष को लगता है कि अगर वे संभल में जाएंगे तो सब ठीक हो जाएगा। जैसे अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में हार के जख्म को नहीं भर नहीं पा रहे हैं वैसे ही राहुल गांधी भी हरियाणा, महाराष्ट्र दोनों राज्यों में हार के दर्द को सहन नहीं कर पा रहे हैं। अपनी हार से ध्यान भटकाने के लिए दोनों दल ऐसा कर रहे हैं।'
राहुल गांधी को गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने रोका
राहुल-प्रियंका का काफिला गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा है। पुलिस ने यहां पहले से ही बैरिकेडिंग लगा रखी थी। यूपी पुलिस राहुल को आगे बढ़ने से रोक रही है। बॉर्डर पर भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद हैं। पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। कांग्रेस नेता के समर्थन में बिहार के पूर्णियां सांसद पप्पू यादव भी गाजीपुर बॉर्डर पहुंच गए हैं।
संभल हिंसा में पीड़ितों के परिजनों से मिलने जा रहे थे राहुल-प्रियंका
गाजीपुर बॉर्डर पर काफिले के सामने पुलिस के जवान बैरिकेडिंग के पीछे कतार लगाकर खड़े हो गए हैं। बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने राहुल के काफिले को आगे बढ़ने से रोक दिया। राहुल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करने संंभल जाने के लिए निकले थे। मगर पुलिस की तरफ से संभल में बाहरी लोगों के प्रवेश रोक लगा दी गई है।
Updated 13:57 IST, December 4th 2024