Published 13:02 IST, August 29th 2024
वाइल्डलाइफ शूटर, दिल्ली से स्पेशल साइलेंट ड्रोन और आदमखोर की तलाश; बहराइच में चालू ऑपरेशन भेड़िया
आदमखोर भेड़िए बहराइच में 9 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं, खासकर मासूम बच्चे मारे गए हैं। मरने वालों में 8 बच्चे हैं, जबकि एक महिला शामिल है।
- भारत
- 3 min read
Bahraich Wolf Attack: चालाकी ऐसी की ड्रोन भी गच्चा खा जाए, पलक झपकते आंखों से ओझल...बहराइच में आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के दौरान प्रशासन के सामने चुनौतियां कई हैं। अंदाजा लगा सकते हैं कि खूंखार भेड़िए कैमरों में दिखाई तो देते हैं, लेकिन नजदीक पहुंचने की कोशिश में आहट पाते ही लोकेशन चेंज कर लेते हैं। कई टीमें जंगल में घूम रही हैं। आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। 4 आदमखोर भेड़िए पिंजरे में जरूर हैं, लेकिन बाकियों की तलाश ने सभी के पसीने निकाल दिए हैं। अभी भी बहराइच में 'ऑपरेशन भेड़िया' चालू है।
आदमखोर भेड़िए बहराइच में 9 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं, खासकर मासूम बच्चे मारे गए हैं। मरने वालों में 8 बच्चे हैं, जबकि एक महिला शामिल है। चौंकाने वाली बात ये है कि बेहद चालाक और खूंखार भेड़ियों ने ज्यादातर रात में सोते हुए लोगों को टारगेट बनाया है। इससे पिछले कई हफ्तों से बहराइच में हजारों लोगों की नींद उड़ी है। नरभक्षी बनकर कई आदमखोर भेड़िए जंगलों में घूम रहे हैं, जिससे हालात ऐसे हो बन चुके हैं कि 30 से 35 गांवों के लोग पहरे के साए में हैं।
आधुनिक तकनीक का सहारा
प्रशासन की टीमें कई दिन से भेड़ियों को पकड़ने में लगी हैं। थोड़ी सफलता भी मिली है, लेकिन ऑपरेशन इससे आगे का मुश्किल हो चुका है। नतीजन अब आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। ड्रोन के जरिए भेड़ियों पर निगरानी की जा रही है। थर्मो सेंसर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। शातिर भेड़िया को पकड़ने के लिए दिल्ली से स्पेशल साइलेंट ड्रोन मंगवाने की जानकारी है, जिसकी खासियत है कि वो नजदीक से जाकर फोटोज ले सकता है और शोर भी नहीं करता। इसके अलावा कोलकाता से ड्रोन एक्सपर्ट बुलाए गए हैं। जानकारी है कि भेड़ियों को पकड़ने वाली टीम में वाइल्डलाइफ के निशानेबाज तक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: 'भागो भेड़िया आया..' देखें वीडियो ,खूनी भेड़ियों की तलाश; बहराइच में वन विभाग के ड्रोन कैमरे में ट्रेस
बहराइच में 'आदमखोर' का आतंक!
- 10 मार्च: तीन साल के बच्चे को बनाया निशाना।
- 23 मार्च: डेढ़ साल के बच्चे को शिकार बनाया।
- 17 जुलाई: एक महिला पर भेड़िए का हमला।
- 17 जुलाई से अगस्त तक: भेड़ियों ने और 6 बच्चों को शिकार बनाया।
- 3 अगस्त: वन विभाग ने एक भेड़िए को धर दबोचा।
- 18 अगस्त: 2 भेड़ियों को पिंजरे में कैद किया गया।
- 29 अगस्त: अब तक 4 भेड़ियों को पकड़ा गया।
बहराइच के गांवों में लग रहे पहरे
आदमखोर भेड़ियों के खौफ से गांवों में पहरे लग रहे हैं। लोगों ने खुद रात में सुरक्षा व्यवस्था संभाली है। हाथों में लाठी डंडे लेकर लोग पहरा देते हैं। गांव-गांव माइकों से आवाजें लग रही हैं। लोग तो लोग विधायक और मंत्री ने हाथों में बंदूक लेकर गांव में डेरा डाला है। आज उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद बहराइच के दौरे पर आएंगे। वो इस जिले के प्रभारी मंत्री हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संजय निषाद बहराइच दौरे पर आ रहे हैं।
Updated 13:02 IST, August 29th 2024