पब्लिश्ड 17:20 IST, January 1st 2025
बदायूं: फरियाद ना सुनने पर युवक ने SSP ऑफिस से सामने खुद को लगाई आग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
Badaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक युवक ने SSP ऑफिस के गेट के बाहर खुद को आग लगा ली और आत्मदाह का प्रयास किया।
- भारत
- 1 min read
Reported by: Digital Desk
Badaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक युवक ने SSP ऑफिस के गेट के बाहर खुद को आग लगा ली और आत्मदाह का प्रयास किया। इस घटना में युवक बुरी तरह झुलस गया है। प्राथमिक इलाज के बाद युवक को बरेली इलाज के लिए रेफर कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, युवक गुलफाम शहर के नई सराय मोहल्ले का रहने वाला है। उसका 30 दिसंबर को इलाके के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। आरोप है कि उसका ई रिक्शा और मोबाइल समेत कुछ रुपए आरोपियों ने छीन लिए थे। इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। नतीजतन युवक ने इस घटना को अंजाम दे दिया। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई। जिसके बाद झुलसे हुए युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Updated 18:06 IST, January 1st 2025