Published 12:10 IST, June 27th 2024
बाइक से आया, हाथ पकड़ा और...अयोध्या में महिला सिपाही से बीच सड़क कांस्टेबल ने की छेड़खानी- VIDEO
आरोपी सिपाही की पहचान अंकित कुमार यादव के तौर पर हुई है। अंकित नगर कोतवाली में बतौर सिपाही तैनात है।
- भारत
- 2 min read
Ayodhya News: अयोध्या में महिला सिपाही ने अपने पुलिस सहकर्मी पर छेड़खानी करने, शादी के लिए दबाव बनाने के साथ ही मारपीट करने का आरोप लगाया है। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसके बाद से पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और कार्रवाई कर रही है।
आरोपी सिपाही की पहचान अंकित कुमार यादव के तौर पर हुई है। अंकित नगर कोतवाली में बतौर सिपाही तैनात है। सरकारी काम के कारण अंकित और पीडि़त सिपाही की मुलाकात होती रहती थी। महिला सिपाही ने बताया कि अंकित बार-बार उस पर शादी का दबाव बनाता रहता। मना करने पर फोन करके परेशान करता रहता था। 23 मई को ड्यूटी पर जाते समय अपनी मोटर साइकिल पर डरा-धमका कर बैठा लिया तथा शादी के लिए दबाव बनाने लगा।
जबरदस्ती पकड़ा हाथ, फिर बाइक पर खींच कर बैठाने की कोशिश
अंकित ने महिला सिपाही साकेत महाविद्यालय के पास उसका फोन तोड़ दिया तथा मोटर साइकिल चढ़ा दी और मारा पीटा। उसी दिन आरजेबी परिसर में ड्यूटी स्थल पहुंच कर धमकाते हुए साथ चलने को कहा। साथ जाने पर उदया स्कूल के पास, तथा गुप्तार घाट पर मारपीट किया। इसके बाद महिला सिपाही छुट्टी पर अपने घर चली गई।
वापस आने पर पुनः उसका पीछा करने लगा। 18 जून को फोन पर अंकित ने महिला सिपाही से गाली गलौज की। 21 जून को गुलाबबाड़ी के पास पुनः शादी के लिए दबाव बनाते हुए अभद्रता व छेड़खानी किया। जिससे भीड़ इकठ्ठा हो गई। और वह वहां से बच कर निकल गई। मामले में सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि महिला आरक्षी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
इसे भी पढ़ें- आगरा में बहू पर आया सास का दिल, जबरन बनाने लगी समलैंगिक संबंध; नहीं पहनने देती थी कपड़े
Updated 12:43 IST, June 27th 2024