पब्लिश्ड 21:23 IST, January 7th 2025
Milkipur By Election: उप चुनाव के ऐलान होते ही अवधेश प्रसाद का बड़ा दावा- मेरे बेटे की जीत पक्की, यहीं से 2027 के लिए...
Milkipur By Election: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 तारीख को नतीजे आएंगे।
- भारत
- 3 min read
Milkipur By Election: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 तारीख को नतीजे आएंगे। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव घोषित होने पर समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि चुनाव आयोग के प्रति बहुत आभारी हूं, बहु प्रतिक्षित चुनाव की घोषणा हो गई है।
अवधेश प्रसाद ने कहा कि फैजाबाद लोकसभा श्रीराम का जनपद है। उस सीट पर लोकसभा चुनाव में देवतुल्य जनता ने हमें जिताया। मैंने मिल्कीपुर विधानसभा सीट से 12 जून को इस्तीफा दिया था, उसके बाद से ये सीट खाली थी। यूपी विधानसभा स्पीकर ने 13 जून को मेरे इस्तीफे को स्वीकार किया लेकिन बीजेपी ने पहले डर के मारे चुनाव नहीं कराया। फिलहाल चुनाव की घोषणा हो गई है, इस घोषणा का स्वागत करता हूं।
मिल्कीपुर की जीत बिल्कुल सुनिश्चित है- अवधेश प्रसाद
उन्होंने कहा कि आज हनुमान गढ़ी में दर्शन कर निकल ही रहे थे तभी मुझे मिल्कीपुर और दिल्ली विधानसभा चुनाव की सूचना मिलने पर खुशी हुई। हनुमान जी की सब कृपा है। मिल्कीपुर की जीत बिल्कुल सुनिश्चित है। वहां की महान जनता चुनाव का इंतजार कर ही रही थी। इस सीट पर जीत 100 प्रतिशत से बढ़कर आप मान लीजिए, जनता तैयार बैठी है, हमारे बेटे अजीत प्रसाद को जिस हमारे नेता अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं की सर्वसम्मत राय से उम्मीदवार घोषित किया है, मतदाता जिताने के लिए तैयार बैठे हैं।
इस चुनाव को बीजेपी ने राष्ट्रीय स्तर का चुनाव बना दिया- अवधेश प्रसाद
सपा सांसद ने कहा कि जिस तरह फैजाबाद के देवतुल्य मतदाताओं ने सामान्य सीट से हमें जिताकर दुनिया में चर्चा कराई है, इस चुनाव को बीजेपी ने राष्ट्रीय स्तर का चुनाव बना दिया है। ये एक विधानसभा का चुनाव था लेकिन सीएम यहां पांच-पांच, छह-छह बार गए हैं। मिल्कीपुर से रास्ता बनेगा, 2027 के लिए संदेश होगा।
मेरा बेटा इस सीट पर जीतकर इतिहास कायम करेगा- अवधेश प्रसाद
अवधेश प्रसाद ने कहा कि बीजेपी के राज के चलते किसान परेशान है। संविधान और बाबा साहब का अपमान मुद्दे हैं। जनता परिवर्तन के मूड में हैं। एक ऐसा इतिहास बनाएंगे, जिस तरह हमारी जीत की पूरे देश और दुनिया में चर्चा है, उसी तरह इंडी गठबंधन का उम्मीदवार मेरा बेटा इस सीट पर जीतकर इतिहास कायम करेगा।
अपडेटेड 21:24 IST, January 7th 2025