Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:24 IST, July 8th 2024

'इतने सारे लोग मर गए, कोई दिक्कत नहीं, बाबा ने कहा था...', सेवादार के वॉयरल वीडियो की होगी जांच- ADG

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो में बाबा के एक सेवादार और उसके दोस्त की बातचीत सुनाई दे रही है।

Reported by: Ravindra Singh
हाथरस मामले में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें सेवादार ने अपने दोस्त से हैरतअंगेज खुलासे किए हैं | Image: R Bharat

Hathras Stampede Update: हाथरस में स्वयंभू बाबा हरि नारायण (Baba Hari Narayan) उर्फ सूरजपाल सिंह (Surajpal Singh) के सत्संग में मंगलवार (2 जुलाई) को हुई  भगदड़ में 100 से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में लगातार एक के बाद एक विवादित परतें खुल रही हैं, जिससे बाबा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। वहीं अब इस मामले में एक नया ऑडियो (Audio Clip) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने लगा है जिसमें बाबा के सेवादार की उसके दोस्त से बातचीत हो रही है। इस ऑडियो की पुष्टि रिपब्लिक भारत नहीं करता है। वहीं आगरा के ADG ने इस वायरल ऑडियो की जांच करवाने की बात भी कही है।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो में बाबा के एक सेवादार और उसके दोस्त की बातचीत सुनाई दे रही है। इस क्लिप में बाबा का सेवादार से उसका दोस्त कहता है कि आज इतने सारे लोग मर गए..., इस पर बाबा का सेवादार अपने दोस्त को जवाब देते हुए कहता है कि कोई दिक्कत नहीं है, ये प्रलय तो एक दिन आनी ही थी, बाबा ने कहा था कि जो उनकी भक्ति नहीं करेगा उसके साथ ऐसा होना ही था। इस ऑडियो क्लिप को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।


वीडियो में क्यो बोला बाबा का सेवादार?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो क्लिप में बाबा का सेवादार अपने दोस्त से ये कहते हुए सुनाई दे रहा है, 'प्रलय हो गई लोग अपने आप गिरने लगे, बाबा ने कहा था तुम चले जाओ बच जाओगे, इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। सब बाबा की मर्जी से हुआ बाबा से डरोगे, बाबा की भक्ति करोगे तो बचोगे वरना मर जाओगे। बाबा जिंदा भी कर देते है कोई दिक्कत वाली बात नही है। हरि नारायण बाबा की पूजा करो।'

ऑडियो की होगी जांच - आगरा ADG

इस वायरल ऑडियो को लेकर आगरा के एडीजी ने कहा है कि क्या ये बाबा का कोई सेवादार है? हम इस ऑडियो क्लिक की जांच करेंगे ये किसका है और किससे इसकी बातचीत हो रही है। सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहे लगभग 4 मिनट 39 सेकेंड के ऑडियो में सेवादार का दोस्त कहता है आज 300 लोग मर गए। इस पर सेवादार कहता है बाबा ने कहा था हमें जिसको मारना होगा उसके घर जाकर मार देंगे जिसको बचाना होगा उसको भेज देंगे। घबराने की जरूरत नहीं है हमने राजस्थान में इससे ज्यादा लाशें देखी है सब बाबा की मर्जी से है। हालांकि ये कौन सेवादार है? किसका ऑडियो है? ये एभी साफ नहीं हुआ है। पुलिस इस वायरल ऑडियो की जांच कर रही है।

 

कौन हैं 'भोले बाबा'?

पुलिस के एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी ने अपनी पहचान गुप्त रखते हुए मीडिया को इस बात की जानकारी दी कि कासगंज जिले के पटियाली थाना क्षेत्र के बहादुर नगर के मूल निवासी करीब 70 वर्षीय भोले बाबा का असली नाम सूरजपाल है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति (एससी) के सूरजपाल ने करीब दो दशक पहले पुलिस की नौकरी छोड़कर आध्यात्म की ओर रुख किया और भोले बाबा बनने के बाद उनके भक्तों की संख्या बढ़ने लगी। उनके सत्संग में बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं।

 

पुलिस की नौकरी छोड़ सत्संग करने लगा सूरजपाल

पटियाली के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विजय कुमार राना ने मीडिया को बताया कि भोले बाबा बहादुर नगर के रहने वाले हैं और करीब दो दशक पहले पुलिस की नौकरी छोडकर सत्संग करने लगे। सीओ ने बताया कि सूरजपाल के तीन भाइयों में एक की मौत हो चुकी है और भोले बाबा के रूप में ख्याति पाने वाले बाबा ने यहां बहादुर नगर की अपनी संपत्ति को एक ट्रस्ट बनाकर एक केयर टेकर नियुक्त किया है। बाबा की कोई संतान नहीं है और पत्नी को अपने साथ ही लेकर सत्संग में जाते हैं। बाबा के बहादुर नगर के आश्रम स्थापित होने के बाद गरीब और वंचित तबके के बीच में उनकी प्रसिद्धि तेजी से बढ़ी और लाखों की संख्या में उनके अनुयायियों बन गए।

यह भी पढ़ेंः हाथरस कांड में मृतकों के परिवार ने खोली बाबा की पोल, वकील की स्प्रे वाली थ्योरी को भी नकारा

Updated 17:38 IST, July 8th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.