Published 20:54 IST, July 10th 2024
UP में ज्योति मौर्य जैसा एक और मामला सुर्खियों में, लेखपाल की नौकरी मिलते ही पत्नी ने पति को छोड़ा
UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी से ज्योति मौर्य जैसा एक और मामला सामने आया है।
- भारत
- 2 min read
Jhansi: उत्तर प्रदेश के झांसी से ज्योति मौर्य जैसा एक और मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां एक पत्नी ने लेखपाल की नौकरी मिलते ही पति को छोड़ दिया है।
आपको बता दें कि विश्वकर्मा और रिचा की लव मैरिज थी और दोनों ने 6 फरवरी 2022 को कोर्ट में जाकर शादी रचाई थी।
ये है मामला
झांसी में एक पति का दावा है कि जब उसकी पत्नी को लेखपाल का ऑफर लेटर मिला तो उसके तेवर ही बदल गए। रिचा ने उसका घर छोड़ दिया और नीरज विश्वकर्मा से बात करना बंद कर दिया। नीरज ने कहा है कि वो पेशे से कारपेंटर है और यही बात उसकी पत्नी को परेशान कर रही थी, जिसके कारण शादी के 2 साल बाद रिचा ने उससे सारे रिश्ते-नाते तोड़ लिए हैं।
दोनों की हुई थी लव मैरिज
पति नीरज ने बताया है कि उसकी और रिचा की पहली मुलाकात 5 साल पहले हुई थी। पहले मुलाकात दोस्ती में बदली और फिर दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। इसके बाद दोनों ने ओरछा के ही एक मंदिर में जाकर शादी रचा ली। रिचा को पढ़ने का शौक था और वो अधिकारी बनना चाहती थी। नीरज ने उसके सपने को अपना सपना बना लिया और अपनी पत्नी को पढ़ाने लगा। वो दिनभर काम करके पैसे कमाता था और अपना सारा पैसा अपनी पत्नी की पढ़ाई में लगाता था।
नीरज के मुताबिक, साल 2022 में उसने अपनी पत्नी को लेखपाल भर्ती का फॉर्म लाकर दिया। रिचा ने अपने पति के साथ बैठकर ही वो फॉर्म भरा। फिर परीक्षा हुई और रिचा का सेलेक्शन भी हो गया। पत्नी के सेलेक्शन को लेकर नीरज इतना खुश था कि वो पूरे परिवार में इसका ढिंढोरा पिटने लगा। हालांकि, नीरज की खुशी ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाई।
घर से गई, फिर वापस नहीं आई
नीरज ने बताया कि 18 जनवरी 2024 को रिचा बीकेडी कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली और फिर वापस नहीं आई। नीरज घंटों तक अपनी पत्नी का इंतजार करता रहा। जब रिचा वापस नहीं आई तो नीरज ने तलाशी शुरू की। इसके बाद नीरज ने पुलिस थाने में इसकी जानकारी दी। फिर रिचा पुलिस स्टेशन पहुंची और उसने बताया कि नीरज कारपेंटर है और वो अब लेखपाल बन गई है। ऐसे में दोनों के बीच अब कुछ भी एक जैसा नहीं रहा है। आपको बता दें कि नीरज ने अब DM को प्रार्थना पत्र देकर मामले से अवगत कराया है।
Updated 20:59 IST, July 10th 2024