Published 13:35 IST, October 4th 2024
अमेठी हत्याकांड में CM योगी का बड़ा एक्शन, DK शाही को सौंपी कमान; मंगेश यादव का किया था एनकाउंटर
अमेठी में दलित परिवार की निर्मम हत्या मामले की कमान अब STF के डिप्टी एसपी डीके शाही ने संभाल ली है। सीएम योगी ने हत्याकांड पर बड़ा एक्शन लिया है।
Amethi Murder Case: उत्तर प्रदेश का अमेठी (Amethi) जिला एक दलित परिवार की बेरहमी से हत्या की घटना को लेकर दहल उठा है। यहां बेखौफ बदमाशों ने एक टीचर के घर में घुसकर फायरिंग कर पूरे परिवार को गोलियों से भून डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पूरा इलाके में खौफ का माहौल है। वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश में तेजी से जुटी हुई है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM YOGI) ने घटना को लेकर बड़ा एक्शन लिया है।
अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी चौराहे के पास गुरुवार को एक सरकारी स्कूल के शिक्षक, उनकी पत्नी और दो नाबालिग बच्चों की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दलित परिवार को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची है। फिलहाल पुलिस आरोपी बदमाशों की तलाश में जुट गई है। इस बीच सीएम योगी ने घटना की जांच की कमान डिप्टी एसपी डीके शाही को सौंप दी है।
अब डीके शाही करेंगे अमेठी हत्याकांड पर बड़ा खुलासा
अमेठी में दलित परिवार की निर्मम हत्या मामले की कमान अब डिप्टी एसपी डीके शाही (DK Shahi) ने संभाल ली है। घटना की सूचना मिलते ही अयोध्या मंडल आयुक्त, आई जी रेंज अयोध्या डीएम और एसपी अमेठी ने घटना स्थल का जायजा लिया। वहीं, सीएम योगी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। घटना की जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है और इसकी कमान STF डिप्टी एसपी डीके शाही को दी है। ये वही डीके शाही है जो सुल्तानपुर डकैती केश में आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद चर्चा में आए थे।
किराया के मकान में परिवार के साथ रहता था टीचर
जानकारी के मुताबिक, मृतक टीचर सुनील अपने परिवार के साथ अहोरवा भवानी इलाके में किराए के मकान पर रहता था। सुनील जिले के एक प्राथमिक स्कूल में सहायक टीचर की पोस्ट पर तैनात था। वह मूल रूप से रायबरेली जनपद के गदागंज का रहने वाला था। गुरुवार, 3 अक्टूबर की शाम अज्ञात बदमाशों ने सुनील उसकी पत्नी और बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर भीड़ इकट्ठा हुई। इसके बाद आस-पास के लोगों ने आनन-फानन में वारदात की जानकारी पुलिस को दी।
घटना के बाद इलाके में दहशत
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी देर ही घटनास्थल पर पहुंचे। आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार, मंडलायुक्त गौरव दयाल ने घटना स्थल का जायजा लिया। घटना के खुलासा के लिए पांच टीमें लगा दी गई है।डीके साही ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही हत्याकांड के सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। हत्याकांड के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
Updated 13:50 IST, October 4th 2024