Published 23:18 IST, October 29th 2024
UP News: जूस में पेशाब के बाद मुरादाबाद में दूध में थूक कांड पर मचा बवाल, दूधिया का VIDEO वायरल
मुरादाबाद में हुए इस थूक जिहाद का वीडियो CCTV में आने के बाद लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया।
- भारत
- 3 min read
Thook Jihad Im Moradabad: अभी गाजियाबाद में आमिर नाम के शख्स द्वारा लोगों को जूस में पेशाब मिलाकर पिलाने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि मुरादाबाद में एक आलम नाम का शख्स दूध में थूक मिलाकर देते हुए पकड़ा गया। आमिर नाम का शख्स दूध देने के लिए प्रदीप गुप्ता के घर जाता है। घर के बाहर रुककर पहले वो दूध में थूकता है फिर दूध देता है। इस पूरे वाकए का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। इस वीडियो को देखकर मुरादाबाद की पुलिस ने खुद से ही मामले को संज्ञान में लिया और इस पर जांच शुरू कर दी है।
मुरादाबाद में हुए इस थूक जिहाद का वीडियो सीसीटीवी में आने के बाद लोगों की नजर में आया और लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया है। प्रदीप कुमार गुप्ता का घर मुरादाबाद में कोतवाली कटघर इलाके के देवापुर की घटना है। पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो देखकर अपनी जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आलम नाम का दूध देने वाला शख्स लोगों के घरों में दूध देने का काम करता है। देवापुर गांव में आलम प्रदीप कुमार गुप्ता के यहां दूध देने के लिए पहुंचा था। जहां दूध देने से पहले आलम ने दूध के बर्तन में थूका फिर उससे दूध निकालकर प्रदीप गुप्ता के घर में दूध दिया था। ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब पुलिस इस वीडियो को संज्ञान में लेकर खुद से जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि इस वीडियो को लेकर अभी तक उनके पास किसी की कोई शिकायत नहीं आई है।
शिकायत मिलते ही लेंगे सख्त ऐक्शनः पुलिस
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने जब मीडिया से इस मामले को लेकर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि इस वीडियो में दो बातें सामने आ रही हैं। पहली ये कि दूध वाला शख्स आलम इस वीडियो में दूध में थूकता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी बात जब हमने जिनके घर दूधवाला दूध देने के लिए जा रहा था उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि वो अपने दूध के बर्तन में झांक रहा था कि बर्तन में दूध कितना है। एसपी सिटी ने आगे बताया कि अभी तक इस मामले में किसी ने शिकायत नहीं की है। जैसे ही हमें इस मामले में शिकायत मिलेगी हम इस पर सख्त ऐक्शन लेंगे।
बीते दिनों में उत्तर प्रदेश में लगातार ऐसे घिनौने मामले सामने आए
उत्तर प्रदेश में बीते दिनों लगातार कई ऐसे घिनौने मामले मीडिया में आए हैं। गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी में एक मेड घर के लोगों को आटे में अपनी पेशाब मिलाकर रोटियां बनाकर खिलाती रही। वहीं गाजियाबाद में एक आमिर नामका शख्स लोगों को जूस के यूरिन मिलाकर पिलाता रहा जब लोगों को स्वाद में कुछ फर्क पड़ा तो इस पर निगरानी की और पाया कि ये लोगों को जूस में अपनी पेशाब मिलाकर पिलाता है। पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर कड़ा एक्शन लिया था। वहीं सहारनपुर में एक और ऐसा ही मामला पाया गया था जहां एक होटल पर तंदूर सेंकने वाले कर्मचारी थूक लगाकर तंदूर सेंकते थे। बाराबंकी के ढाबे पर भी ऐसा ही मामला सामने आया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ढाबा सीज कर दिया था।
Updated 23:18 IST, October 29th 2024