Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:02 IST, August 3rd 2024

गला घोंटा और दफना दिया...फिर आवारा कुत्तों ने किया ऐसा, जिंदा हो गई 'लाश'; गजब है आगरा की ये कहानी!

युवक को जमीन विवाद के चलते 4 लोगों में पहले मारापीटा फिर गला घोंट दिया। उसके बाद सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने युवक को दफनाया और फरार हो गए।

Reported by: Ankur Shrivastava
undefined | Image: undefined

Agra News: यूपी के आगरा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जिसने भी सुना उसके होश उड़ गए। यहां एक युवक को जमीन विवाद के चलते 4 लोगों में पहले मारापीटा फिर गला घोंट दिया। उसके बाद सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने युवक को दफनाया और फरार हो गए। थोड़ी ही देर बाद आवारा कुत्ते वहां आए और मिट्टी खोदनी शुरू कर दी।

मांस की तलाश में घूम रहे कुत्तों ने युवक को जैसे नोंचा वो जिंदा हो गया। वो किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा और पुलिस को इस संबंध में सूचना दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है। युवक की पहचान 24 वर्षीय रूप किशोर के रूप में हुई है। वो थाना सिकंदरा के अरतौनी गांव का रहने वाला है।

घर से बुलाकर ले गए और गला घोंट दिया

रूप किशोर ने बताया कि गांव के ही अंकित, गौरव, करण और आकाश ने आगरा के आर्टोनी इलाके में उसके साथ मारपीट की और जिंदा दफना दिया। पीड़ित की एफआईआर के मुताबिक चारों लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसका गला घोंट दिया। युवक के बेहोश होने पर आरोपियों ने सोचा कि वो मर गया है। 
युवक को मृत मानकर चारों लोगों ने उसे अपने खेत में दफना दिया। मिट्टी के नीचे दफन होने के बावजूद भी किशोर की सांसें चलती रहीं और आवारा कुत्तों के एक झुंड ने उस स्थान को खोदना शुरू कर दिया जहां उसे दफनाया गया था। रूप किशोर को तब होश आया जब कुत्तों ने नोचना शुरू कर दिया। होश में आने के बाद रूप किशोर वहां से निकलने में कामयाब रहा और कुछ स्थानीय लोगों के पास पहुंचा, जो उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए।

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

रूप किशोर की मां ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को चार हमलावर जबरन घर से ले गए थे। सिकंदरा पुलिस स्टेशन के SHO नीरज शर्मा ने कहा कि चार आरोपी युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। वहीं इस घटना ने इलाके में हर किसी को दंग कर दिया है।

इसे भी पढ़ें- मोबाइल में प्राइवेट मोमेंट की तस्‍वीरें, शादी की जिद; सिर्फ एक ना और दाऊद ने यशश्री को दी खौफनाक मौत

अपडेटेड 11:02 IST, August 3rd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: