Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:50 IST, June 11th 2024

UP: योगी कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, कुंभ मेले की तैयारियों के लिए 2500 करोड़ आवंटित

Yogi Cabinet की बैठक में 41 प्रस्ताव पर मुहर लगी। इसमें कुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर बड़े फैसले शामिल रहे।

Reported by: Ruchi Mehra
योगी कैबिनेट में बड़े फैसले | Image: R Bharat

Uttar Pradesh News: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश में बैठकों का दौर जारी है। बीते दिनों लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक मीटिंग बुलाई थीं। इसके बाद मंगलवार (11 जून) को चुनाव के बाद योगी सरकार की आज पहली कैबिनेट बैठक हुई।

बिजली विभाग से जुड़े मामलों को कैबिनेट की मंजूरी। इसमें कुंभ की तैयारियों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया।

कुंभ मेले की तैयारियों के लिए बड़े फैसले

योगी कैबिनेट की बैठक में 41 प्रस्ताव पर मुहर लगी। इसमें कुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर बड़े फैसले शामिल रहे। बैठक में 2500 करोड़ का बजट कुम्भ के लिए आवंटित करने का निर्णय हुआ। वहीं, महाकुंभ मेला का दायरा भी 3200 हेक्टेयर से बढ़ाकर 4000 हेक्टेयर किया गया है।

बिजली विभाग ने भी कसी कमर

महाकुंभ मेले का क्षेत्र रोशनी से सजेगा जगमगाएगा। इसके लिए बिजली विभाग भी तैयारियों में जुट गया है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि कुंभ मेला क्षेत्र रोशनी से सजेगा। दिव्य भव्य कुम्भ के लिए बिजली विभाग ने कमर कस ली है। तैयारियों के लिए 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की किस्त भी जारी हुई है। यूपी सरकार का कुंभ मेले पर खास फोकस है।

इस दौरान उन्होंने भीषण गर्मी के मौसम में उत्तर प्रदेश में हो रही बिजली कटौती पर भी बयान दिया। एके सिंह ने कहा कि यूपी में सबसे ज्यादा बिजली सप्लाई हो रही है। ओवर लोड या दुर्घटना के कारण बिजली कटौती हो रही है।

कब आयोजित होगा कुंभ मेला?

बता दें कि महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व के साथ होगी। वहीं इसका समापन 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर खत्म होगा। यह 45 दिनों तक चलता है। महाकुंभ मेले का आयोजन हर 12 साल में होता है। पिछली बार इसका आयोजन साल 2013 में हुआ था। मेले में न केवल देश बल्कि विदेशों से भी सनातन धर्म को मानने वाले लोग शाही स्नान करने आते हैं।

यह भी पढ़ें: पापा मेरी जां मेरे संग...शपथ के बाद चिराग पासवान ने किया पिता को याद, रूला देने वाला VIDEO वायरल

Updated 15:05 IST, June 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.