Download the all-new Republic app:

Published 12:34 IST, September 5th 2024

नोएडा: विशेष अभियान में 14 बदमाशों को गिरफ्तार, पुलिस ने अवैध हथियार किए बरामद

अलग-अलग जगहों से 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया जो विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए। इनके पास से अवैध हथियार, अवैध शराब और मादक पदार्थ जब्त किए गए।

Follow: Google News Icon
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

Noida News: गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने विशेष अभियान के तहत विभिन्न जगहों से 14 बदमाशों को गिरफ्तार किया जिनके पास से अवैध हथियार और शराब बरामद की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात इस अभियान के तहत बादलपुर, बिसरख, इकोटेक-तीन, सेक्टर-49, सेक्टर-58, फेज-वन, सेक्टर-113, जेवर थाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई।

अधिकारियों ने कहा, ‘‘इस दौरान अलग-अलग जगहों से 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया जो विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए। इनके पास से अवैध हथियार, अवैध शराब और मादक पदार्थ जब्त किए गए।’’

यह भी पढ़ें: 'हिमाचल की मोहब्बत की दुकान में नफरत ही नफरत', संजौली मस्जिद विवाद को लेकर कांग्रेस पर बरसे ओवैसी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 12:34 IST, September 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.