पब्लिश्ड 11:40 IST, January 12th 2025
Uttar Pradesh: शामली में 2 पक्षों के बीच जमीन विवाद के कारण हुई गोलीबारी में 4 लोग घायल
शामली जिले के कैराना थाना इलाके के मंडावर गांव में एक ही समुदाय के दो समूहों के बीच जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
- भारत
- 1 min read
Reported by: Press Trust Of India
Uttar Pradesh: शामली में 2 पक्षों के बीच जमीन विवाद के कारण हुई गोलीबारी में 4 लोग घायल | Image:
ANI/Representative
शामली जिले के कैराना थाना इलाके के मंडावर गांव में एक ही समुदाय के दो समूहों के बीच जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) श्याम सिंह ने बताया, 'घायलों की पहचान उमरदीन, सद्दाम, इरफान और इमरान के रूप में हुई है, जिन्हें गोली लगने के बाद तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।'
सीओ ने बताया कि…
सीओ ने बताया कि शनिवार शाम को सद्दाम और इंतजार नामक व्यक्ति के बीच झगड़ा शुरू हुआ, जो हिंसा में तब्दील हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 11:40 IST, January 12th 2025