Published 16:06 IST, October 30th 2024
दिवाली पार्टी में 'तौबा-तौबा' गाने पर अमेरिकी एंबेसडर का स्टेज तोड़ डांस, विक्की कौशल भी फेल; VIDEO
व्हाइट हाउस के बाद दिल्ली में अमेरिकी एंबेसी में दिवाली का जश्न मनाया गया है, जिसमें अमेरिकी एंबेसडर ने 'तौबा-तौबा' गाने पर स्टेज तोड़ डांस किया है।
- भारत
- 2 min read
US Ambassador Eric Garcetti fantastic dance on Tauba-Tauba song at Diwali Party: देशभर में इस वक्त दिवाली ( Diwali ) की रौनक है। हर तरफ जगमग-जगमग नजर आ रहा है। खुशियों के त्योहार दिवाली ( Diwali ) पर सबके चेहरे पर अलग ही खुशी नजर आ रही है।
हर कोई दिवाली पार्टी (Diwali Party) कर रहा है। देशवासी तो दिवाली (Diwali) मना ही रहे हैं, लेकिन विदेशी भी दिवाली के जश्न में डूबे हुए हैं। दुनिया के सबसे बड़े ताकतवर देश माने जाने वाले अमेरिका ( America ) में पहली बार दिवाली (Diwali) पर सरकारी छुट्टी की ऐलान किया गया है। व्हाइट हाउस (White House) में जश्न मनाया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन (Joe Biden) ने अपने आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस (White House) में दीए जलाकर दिवाली (Diwali) मनाई है।
इस कड़ी में आज बुधवार को दिल्ली में अमेरिकी एंबेसी (US Embassy) में भी दिवाली पार्टी (Diwali Party) की गई, जिसमें भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) ने बॉलीवुड के मशहूर गाने 'तौबा-तौबा' (Tabua Tauba) पर ऐसा गदर मचाया कि विक्की कौशल ( Vicky Kaushal ) को फेल कर डाला। एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) ने भारतीय समुदाय के लोगों के साथ 'तौबा-तौबा' (Tabua Tauba) गाने पर स्टेज तोड़ डांस किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) ने लाइट ब्राउन रंग का कुर्ता पैजामा पहने हुए नजर आ रहे हैं और विक्की कौशल ( Vicky Kaushal ) की बैड न्यूज फिल्म के 'तौबा-तौबा' (Tabua Tauba) गाने पर दिल खोलकर नाच रहे हैं। एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) के साथ वीडियो में अमेरिकी एंबेसी (US Embassy) के कुछ अन्य अधिकारी और कर्मचारी और महिलाएं-बच्चे भी थिरकते दिख रहे हैं, लेकिन अमेरिकी एंबेसडर एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) ने 53 साल की उम्र में जिस तरह उछल-उछल कर डांस किया, महफिल लूट ली।
इस बार की दिवाली (Diwali) इसलिए भी खास है, क्योंकि ये रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) बनने के बाद पहली दिवाली है और अयोध्या में इस वक्त अलग ही माहौल है।
ये भी पढ़ें- Diwali Holidays: UP वालों की बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने दिवाली पर 2 दिनों की छुट्टी का किया ऐलान
Updated 16:08 IST, October 30th 2024