Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:08 IST, December 7th 2024

'जिन्ना का जिन्न जब तक इस धरती पर रहेगा तबतक...',बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले पर CM योगी की दो टूक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को मारा, जलाया और लूटा जा रहा है। माताओं और बेटियों के सम्मान से समझौता किया जा रहा है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath | Image: Video Grab

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में DNA के बाद अब जिन्ना की एंट्री हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिन्ना को लेकर बयान दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को बांग्लादेश में हिंदुओं समेत अल्पसंख्यकों पर हमलों का मुद्दा उठाया और कहा कि जब तक 'जिन्ना की आत्मा वहां रहेगी, अराजकता जारी रहेगी।' बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर कांग्रेस पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि संविधान की प्रति लहराकर दिखावा करने वाले लोग पड़ोसी देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर चुप क्यों हैं।

बांग्लादेश में अगस्त महीने में शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट हुआ था और उस दौरान हिंसा भड़की थी। सत्ता बदलने के बाद हिंसा ने हिंदू विरोधी घटनाओं का रूप ले लिया। तमाम हिंदू मंदिरों और व्यवसायों को नुकसान पहुंचाया गया। हिंदुओं को अपनी सांस्कृतिक पहचान व्यक्त करने के लिए धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की निंदा की।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को मारा, जलाया जा रहा- CM

अपने बयान में मुख्यमंत्री योगी ने कहा- 'बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को मारा, जलाया और लूटा जा रहा है। माताओं और बेटियों के सम्मान से समझौता किया जा रहा है। मैं जानना चाहता हूं कि बांग्लादेश में ऐसी स्थिति क्यों है?' उन्होंने आगे कहा, 'जब तक जिन्ना की आत्मा वहां रहेगी, इस तरह की अराजकता जारी रहेगी। वहां गरीबों और वंचितों का शोषण किया जा रहा है। ये 1947 में भारत के विभाजन का पाप है। विभाजन का घिनौना चेहरा बांग्लादेश संकट की आड़ में फिर हमारे सामने आया है। बांग्लादेश में मारे जा रहे सभी हिंदू और बौद्ध दलित हैं।'

उन्होंने कहा कि 1947 में पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की बड़ी आबादी थी। आदित्यनाथ ने कहा कि 1971 तक बांग्लादेश में 22 प्रतिशत आबादी हिंदू थी, लेकिन अब ये घटकर 6 से 8 प्रतिशत रह गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वहां जो कुछ भी हो रहा है, अगर इसी तरह नरसंहार चलता रहा तो ये संख्या बहुत सीमित रह जाएगी। इसको लेकर आवाज उठनी शुरू हो गई है।

राहुल गांधी पर CM योगी ने बोला हमला

बिना नाम लिए योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कहा कि 'जो लोग हमेशा दलितों को अपना वोटबैंक बनाकर उनका शोषण करते आए हैं, वो बांग्लादेश की घटना पर मौन हैं। उनके मुंह से एक भी शब्द नहीं निकल रहा है, क्योंकि वो सच स्वीकार नहीं कर सकते हैं और सच बोल भी नहीं सकते हैं। उनमें बोलने का सामर्थ्य नहीं है, इसलिए वो बांग्लादेश के दृश्य पर मौन हैं। ये लोग सिर्फ संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग कर रहे हैं। उन्हें बाबा साहब के मूल्यों से कोई लेना देना नहीं है।'

चिन्मय दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में प्रदर्शन

हिंदुओं और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ कथित हिंसा को लेकर राजधानी ढाका सहित पूरे बांग्लादेश में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए हैं। हिंदू भिक्षु चिन्मय कृष्ण दास, जिन्हें चिन्मय कृष्ण दास प्रभु के नाम से भी जाना जाता है, की गिरफ्तारी से प्रदर्शनों को बढ़ावा मिला है। दास को 25 नवंबर को देशद्रोह के आरोप में ढाका एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। दास की गिरफ्तारी ने तनाव को और बढ़ा दिया है, प्रदर्शनकारियों ने उनकी रिहाई की मांग की है। उन्होंने पहले बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाकर की गई हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था।

यह भी पढे़ं: कांग्रेस की हार पर इंडी में हाहाकार! अब ममता की हुंकार- मौका मिला तो...
 

अपडेटेड 13:08 IST, December 7th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: