पब्लिश्ड 07:41 IST, January 19th 2024
प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में दिखे 3 संदिग्ध, UP ATS ने किया डिटेन
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले यूपी ATS ने 3 संदिग्धों को पकड़ा है। तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
- भारत
- 2 min read
Ayodhya News: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अनुष्ठान चल रहा है। प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने देश के कई गणमान्य अयोध्या आने वाले हैं। प्रशासन द्वारा समारोह को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं। विशेष कमांंडो, ATS की टीमों को अयोध्या में तैनात किया गया है। इस बीच यूपी ATS को बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले ATS ने 3 संदिग्धों को अयोध्या में पकड़ा है।
अयोध्या DG कानून-व्यवस्था ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों को अयोध्या जनपद से ATS ने हिरासत में लिया है। संदिग्धों से पूछताछ चल रही है। अभी तक इनका किसी आतंकी संगठन से संबंध होने की पुष्टि नहीं हुई है। संदिग्धों को हिरासत में लेने के बाद अयोध्या समेत पूरी यूपी में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।
अयोध्या में हिरासत में 3 संदिग्ध
अयोध्या जनपत से हिरासत में लिए गए तीनों युवकों को संदिग्ध हालातों में घूमते हुए पाए जाने के बाद ATS ने दबोचा। सूत्रों के मुताबिक, खालिस्तानी समर्थक आतंकी संगठनों के साथ इनके जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि,अब तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। पुलिस कई राज्यों से भी इनके बारे में और जानकारी जुटा रही है।
अयोध्या में हाई अलर्ट पर खुफिया एजेंसी
इस घटना के बाद खुफिया एजेंसियां अयोध्या में और अलर्ट मोड में आ गई है। अलर्ट के मद्देनजर अयोध्या से 100 किलोमीटर के दायरे में सुल्तानपुर-बाराबंकी और गोंडा तक सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर है। पूरे उत्तर प्रदेश में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अयोध्या में एंट्री ड्रोन सिस्टम के साथ-साथ CCTV कैमरे से भी जगह- जगह पर पैनी नजर रखी जा रही है। अयोध्या से लगी सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है।
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में जल, थल और नभ से पहरा दिया जा रहा है। अयोध्या को अभेद सुरक्षा कवच में घेर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम को पुख्ता करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मॉर्डन तकनीक का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है।
अपडेटेड 08:50 IST, January 19th 2024