पब्लिश्ड 15:54 IST, November 18th 2024
संतों ने दिया असदुद्दीन ओवैसी को दो हफ्ते का समय; 15 मिनट वाले बयान पर ललकारा- जहां मिलना है, बता दो
उज्जैन के संतों ने असदुद्दीन ओवैसी को 15 मिनट वाली टिप्पणी को लेकर खुली चुनौती दी है और कहा कि वो मैदान में आकर अपनी बात साबित करें।
- भारत
- 3 min read
Asaduddin Owaisi 15 Minute Remarks: असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान हैदराबाद के सांसद और AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने 15 मिनट वाली टिप्पणी की जिक्र किया था। उसके बाद से राजनीतिक पार्टियों के नेता उन पर पलटवार कर रहे हैं। अभी उज्जैन के साधु संत भी इस मामले में कूद पड़े हैं, जिन्होंने असदुद्दीन ओवैसी को खुली चुनौती दे डाली है।
असदुद्दीन ओवैसी के विवादित बयान के बाद उज्जैन के साधु-संतों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। संतों ने इसे सनातन धर्म पर हमला बताते हुए ओवैसी भाइयों को खुली चुनौती दी है और कहा कि वो किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।
संतों ने ओवैसी को दिया 15 दिन का समय
महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने कहा कि सिर्फ बोलने से कुछ नहीं होगा। उन्हें (ओवैसी) आकर आजमाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'हम 15 मिनट नहीं, 15 दिन का समय देते हैं। जहां भी मिलना है, बता दो।' महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने सरकार से आग्रह किया कि महाराणा प्रताप और वीर शिवाजी के वंशजों को ऐसी गतिविधियों का मुकाबला करने की छूट दी जाए। उन्होंने ओवैसी भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की बात भी कही।
नाथ संप्रदाय के संत रामनाथ जी महाराज ने कहा कि संत एक हाथ में शास्त्र और दूसरे में शस्त्र रखते हैं। देशभर में इतने नागा साधु हैं कि 5 मिनट में उनका काम तमाम हो जाएगा। उन्होंने ओवैसी को मैदान में आकर अपनी बात साबित करने की चुनौती दी। राज्यसभा सांसद और संत उमेशनाथ जी महाराज ने कहा कि ओवैसी के बोलने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने संतों की ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि ओवैसी को किसी भी तरह से आजमाकर देखना चाहिए। सांदीपनि आश्रम के पुजारी रूपम व्यास ने ओवैसी को 'कीड़े-मकोड़े' की उपमा दी। उन्होंने कहा कि ओवैसी हैदराबाद में बैठकर अनर्गल बातें करते हैं और फिर अपने दल में छिप जाते हैं। उन्होंने कहा कि ओवैसी पहले हैदराबाद के हिंदुओं से निपटकर दिखाएं।
सोलापुर की रैली में ओवैसी ने किया '15 मिनट' का जिक्र
AIMIM सुप्रीमो और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी बुधवार को सोलापुर में अपने प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने गए थे। महाराष्ट्र में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। महाराष्ट्र में मतदान 20 नवंबर को होना है और मतगणना 23 नवंबर को होगी। उसके पहले बुधवार को सोलापुर की रैली में असदुद्दीन ओवैसी ने जनता में जोश भरने की कोशिश की और इसी दौरान वो एक्टिंग करते हुए '15 मिनट' का जिक्र करने लगे।
उन्होंने कहा- 'अभी कितना टाइम हुआ है... 15 मिनट।' ये कहते हुए ओवैसी ने अपना मुंह पकड़ लिया। दांतों के बीच जीभ दबा ली और बोले- 'वेरी सॉरी।' फिर उन्होंने कहा कि अभी 9 बजकर 45 मिनट हो रहे हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने चेहरे पर अलग ही मुस्कान देखी गई, जो स्पष्ट तौर पर उनकी एक्टिंग का खुलासा कर रही थी।
अपडेटेड 16:43 IST, November 18th 2024