पब्लिश्ड 12:29 IST, August 18th 2024
Udaipur Violence: उदयपुर में शांति बहाल लेकिन पीड़ित की हालत नाजुक; इंटरनेट सेवा आज भी बंद
उदयपुर में हुई चाकूबाजी के पीड़ित की हालत आज भी नाजुक बताई जा रही है और आज के लिए इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी। धारा 144 लागू होने के बाद इलाके में शांति है।
- भारत
- 2 min read
राजस्थान के उदयपुर में स्कूल के छात्रों के बीच हुई चाकूबाजी की घटना के बाद से तनाव का माहौल बना हुआ। इलाके में पुलिस ने शांति बहाल करने के लिए धारा 144 लागू कर दिया। हालांकि, इंटरनेट सेवा आज भी ठप्प है। रविवार की रात 10 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा बाधित की गई है।
चाकूबाजी में घायल हुए स्टूडेंट की बात करें तो उसकी हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। उसके इलाज के लिए जयपुर से डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम बुलाई गई है। जयपुर की टीम इलाज में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक हालत स्थिर नहीं हो पाई।
आरोपी का घर जमींदोज
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आदेश के बाद उदयपुर में आरोपी छात्र के घर पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। भारी पुलिस बल की भी तैनाती मौके पर की गई। दो बुलडोजर से आरोपी के घर को जमींदोज कर दिया गया। RAC की कई कंपनी, व्रज वाहनऔर RAF मौके पर मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक, आरोपी छात्र का घर वन भूमि में बना हुआ था। प्रशाशन की ओर से उसके घर नोटिस चस्पा दिया गया था और उसे जल्द से जल्द खाली करने का आदेश दिया गया था। जिसके बाद आज दोपहर में बुलडोजर की कार्रवाई की गई। देखते ही देखते आरोपी के घर को मिट्टी में मिला दिया गया।
दो स्कूली छात्रों में चाकूबाजी
उदयपुर के एक सरकारी स्कूल में 10वीं क्लास के दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई। बात में झड़प ने हिंसक रूप धारण कर लिया और एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। घायल छात्र की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे ICU में शिफ्ट किया गया है। दोनों छात्र अलग-अलग समुदाय से हैं, इसलिए चाकूबाजी की इस घटना के बाद उदयपुर में तनाव का माहौल है।
अपडेटेड 12:29 IST, August 18th 2024