Published 15:20 IST, December 21st 2024
कर्नाटक के मांड्या में ट्रक और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत
कर्नाटक के मांड्या जिले में एक ट्रक ने कार को शनिवार को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
- भारत
- 1 min read
Reported by: Press Trust Of India
Karnataka Road Accident | Image:
AI/Representative
कर्नाटक के मांड्या जिले में एक ट्रक ने कार को शनिवार को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मद्दुर तालुका में पूर्वाह्न 11 बजे के करीब ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। कार में चार लोग मौजूद थे, जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाना) और 106 (लापरवाही से मौत का कारण बनना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
Updated 15:20 IST, December 21st 2024