Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:53 IST, July 8th 2024

हाथरस कांड में मृतकों के परिवार ने खोली बाबा की पोल, वकील की स्प्रे वाली थ्योरी को भी नकारा

हाथरस भगदड़ हादसे को लेकर अलीगढ़ के पिलकना में मृतको के परिजनों से बात चीत की गई, उनका मानना है कि बाबा के वकील ने जो नई थ्योरी बनाई है वो बिल्कुल गलत है।

Reported by: Nidhi Mudgill
AP Singh on Hathras Stampede | Image: ANI

Hathras Incident Family on Baba lawyer: हाथरस भगदड़ हादसे को लेकर अलीगढ़ के पिलकना में मृतको के परिजनों से बात चीत की गई, उनका मानना है कि बाबा के वकील ने जो नई थ्योरी बनाई है वो बिल्कुल गलत है, अगर कुछ लोग जहरीला पदार्थ लेकर आते या छिड़कते तो, वहां मौजूद सभी लोग मारे जाते, लेकिन ऐसा नहीं था। बता दें हाथरस भगदड़ को लेकर भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने दावा किया है कि हादसे के वक्त कुछ लोगों के पास जहरीले स्प्रे थे।

कुछ दिनों पहले हाथरस भगदड़ हादसे के पीछे की नई थ्योरी बताते हुए बाबा के वकील ने कहा कि कुछ लोगों के पास जहरीले स्प्रे थे, जिस वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई। इसी वजह से भगदड़ मची और इतने लोगों की जान गई। तो इसी थ्योरी को झूठा बताते हुए पीड़ित परिवार ने भोले बाबा के वकील एपी सिंह के दावे को गलत बताया है।

मृतकों के परिजनों ने बताई बाबा की सच्चाई

अलीगढ़ के पिलकना में मृतकों के परिवार वालों ने कहा है कि, ‘बाबा करोड़ों रूपये कमाते थे, प्रथम मंगलवार को लाइन लगती थी 5 लॉकेट खरीदों एक नहीं बेचते थे, मंदिर खरीदो 500 रुपए का, लॉकेट, पैन लाइन लगती थी कई इससे लाखों करोड़ो रूपये कमाते होंगे बाबा। प्रवचन जब होता था तो, वहां पैसा बाबा का नहीं लगता था, इनके खातों में अनाब शनाब पैसे होंगे जांच हो बाबा पर एक्शन हो।’

मृतकों के परिजनों ने आगे कहा कि, 'जब मंच पर बैठते थे तो कहते थे तुम्हारे सामने खुद नारायण हरि बाबा है जो सृष्टि चलाता है दुनिया में आना, दुनिया से जाना हम ही तय करते है अब इनकी शक्ति कहा गई ढोंग करते थे अंधविश्वास फैलाते थे।'

बाबा को ऐसे बताया जाता था भगवान

पीड़ित परिवार ने बाबा को लेकर ये भी कहा कि, ‘वह कहते हैं कि मेरे (बाबा) जाने के बाद चरणरज ले लेना सारे दुख दुविधा दूर हो जाएगी। पैसे वाले लोगों की ही पर्ची लगती थी जो बाबा की तारीफ करते थे, वकील एपी सिंह और कुछ पैसे वाले सत्संग में आकर कहते थे बाबा के माथे पर चंद्रमा निकलता है हमने देखा है, ये भगवान है, इनकी पत्नी में लक्ष्मी देखी है, बाबा चक्कर चलाते है उंगली पर, कायनात ला सकते है। चुनिंदा लोग ही बोलते थे जिसमें देव प्रकाश मधुकर जरूर होता था। देव प्रकाश मधुकर बाबा का सबसे करीबी है।’

परिजनों ने स्प्रे थ्योरी का दावा गलत बताया

परिजनों का साफ कहना है कि, ‘ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, कोई न कोई साजिश जरूर है, हालांकि हमने किसी को जहरीली स्प्रे के साथ नहीं देखा, न ही सुना,  साजिश से इनकार नहीं कर सकते, ऐसे एक साथ लोग नहीं मर सकते।’

यह भी पढ़ें : Vastu Tips: कर्ज में हैं डूबे, नहीं बच रहे पैसे? अपनाएं ये वास्तु टिप्स

बाबा के वकील ने ये आरोप लगाए

भोले बाबा के वकील एपी सिंह इस मामले में दावा कर रहे हैं कि, 'बाबा के सत्संग को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है, वकील एपी सिंह का आरोप है कि, ;सत्संग में अज्ञात 10-12 लोग जहरीला स्प्रे लेकर आए थे। वे जहरीला स्प्रे छिड़कते हुए भागे और यह एक पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा लग रहा है। ये सभी लोग गाड़ी से भाग गए। इसमें कई लोग बेहोश हो गए। मैं विशेष जांच दल (SIT) से आग्रह करता हूं कि वह इस बात की जांच करें कि इस घटना के पीछे कौन लोग हैं।' उन्होंने मांग की है कि पुलिस घटना के पहले और बाद का सीसीटीवी सीज करे क्योंकि उसी से साजिश करने वालों का पता चलेगा। यह दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या का मामला है।'

भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि, ‘यह एक साजिश के तहत भोले बाबा की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए यह पूरी घटना कराई गई। उन्होंने कहा कि बीती 2 जुलाई को हाथरस सत्संग के दौरान कुछ लोगों ने भीड़ में जहरीले पदार्थ वाली कैन खोल दी, जिससे भगदड़ मच गई।’

यह भी पढ़ें : Crime News: गाजीपुर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, घर में घुसकर मां-बाप और बेटा की गला रेत कर हत्या

Updated 13:53 IST, July 8th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.