Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:46 IST, November 12th 2024

'हमारे नौजवान कंट्रोल में हैं, आपके होते तो मॉब लिंचिंग...', तौकीर रजा ने फिर दिया भड़काऊ बयान

तौकीर रजा ने आगे कहा कि कब तक हम सब्र करेंगे? कब तक शांत बैठेंगे? अराजकता का माहौल नहीं बने इसलिए मैं ऐसे बयान देता हूं।

Reported by: Ravindra Singh
तौकीर रजा ने फिर दिया भड़काऊ बयान | Image: PTI

Tauqeer Raza Controversial Statement: इत्तेहाद-ए-मिल्लत परिषद के प्रमुख तौकीर रजा खान ने सोमवार (11 नवंबर) को राजस्थान के जयपुर में मुस्लिम युवाओं को भड़काऊ भाषण दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि हमने अपने नौजवानों को काबू में कर रखा है नहीं तो तुम्हारी रूह कांप जाएगी। इस बयान के बाद अब रिपब्लिक भारत से बातचीत करते कहा कि आप के चैनल ने मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है। हालांकि इस दौरान उन्होंने एक बार फिर वही राग अलापा कि आप अपने नौजवानों को काबू में नहीं रख पा रहे हैं तभी आए दिन मॉब लिंचिंग की घटनाएं होती रहती हैं।


तौकीर रजा ने आगे कहा कि कब तक हम सब्र करेंगे? कब तक शांत बैठेंगे? अराजकता का माहौल नहीं बने इसलिए मैं ऐसे बयान देता हूं। मुस्लिम धर्मगुरु ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये हुकूमत आतंकवादियों को संरक्षण देने का काम कर रही है। हमारे नबी का अपमान गली मोहल्ले के बच्चे ऐसी बातें कर रहे हैं। हम आगामी 24 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान इसके खिलाफ एक जुट होंगे। हम मांग करते गईं कि तत्काल गिरफ्तारी हो ऐसे लोगो की। सख्त कानून बनाना चाहिए। हुकूमत की बेईमानी देखकर मुझे उनपर भरोसा नहीं है।सब कुछ बेच दिया है एयर इंडिया बेच दिया और अब उनकी निगाह वक्फ बोर्ड पर हैं। महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री बिलकुल नहीं होनी चाहिए जिसकी आस्था जिसमें है वो वहां जाए।


किसी के बाप की औकात नहीं जो हमारी संपत्तियों पर कब्जा कर सके

इसके पहले तौकीर रजा ने सोमवार को भड़काऊ बयान देते हुए मुसलमानों से इस बात की अपील की थी कि वो 24 नवंबर को देश की राजधानी दिल्ली का घेराव करने जा रहे हैं। उन्होंने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, किसी के बाप की औकात नहीं है जो हमारी संपत्तियों पर कब्जा कर सके। तौकीर रजा ने जयपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमें अपनी बात सरकार से मनवानी है तो सभी मुसलमानों को एकजुट होकर राजधानी दिल्ली का घेराव करना चाहिए।


अगर हमारे नौजवान आउट ऑफ कंट्रोल हो गए तो...

जयपुर में तौकीर रजा ने सरकार के खिलाफ मुस्लिम युवाओं को भड़काते हुए कहा था कि हमारी संख्या क्यों छिपाते हो? हम अगर सड़कों पर उतर आए तो तु्म्हारी रूह कांप जाएगी। हमारे नौजवानों को हमने अपने कंट्रोल में कर रखा है अगर एक बार वो आउट ऑफ कंट्रोल हो गये तो इन्हें रोक पाना किसी के बस की बात नहीं है। हमारे नौजवान बुजदिल नहीं हैं बस वो हमारे कंट्रोल में हैं। उन्होंने मुसलमानों से अपील की है कि आपको बस हमारे साथ आना है और दिल्ली का घेराव करना होगा। अगर आप दिखावा करते रहेंगे तो कुछ नहीं होगा। एकजुट होकर ही हम कुछ कर पाएंगे।
 

यह भी पढ़ेंः किसी के बाप की ताकत नहीं, हमारे युवा सड़कों पर आए तो...तौकीर रजा ने मुस्‍लिमों के सामने फिर उगला जहर

Updated 19:46 IST, November 12th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.