Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 08:44 IST, December 3rd 2024

Breaking: तमिलनाडु में भारी बारिश के बीच घर पर गिरा चट्टान, 5 बच्चे समेत 7 लोगों की मौत

तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल के कारण लगातार बारिश के बाद तिरुवन्नामलाई में एक विशाल चट्टान के एक घर पर गिरने से 5 बच्चों सहित 7 लोगों की मौत हो गई।

Reported by: Rupam Kumari
Tamil Nadu landslide | Image: ANI

तमिलनाडु में चक्रवात तूफान फेंगल का असर देखने को मिल रहा है। यहां लगातार भारी बारिश हो रही है। बारिश के बीच लैंडस्लाइड की भी घटना हो रही है। तिरुवन्नामलाई में लैंडस्लाइड की घटना में 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले में 5 बच्चे भी शामिल है। घटनालस्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल के कारण लगातार बारिश के बाद तिरुवन्नामलाई में एक विशाल चट्टान के एक घर पर गिरने से 5 बच्चों सहित 7 लोगों की मौत हो गई। 4 शव बरामद किए गए हैं और उन्हें अस्पताल भेजा गया है। घटनास्थ्स पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। NDRF और सेना को भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगया गया है।

मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने तिरुवन्नामलाई जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनके परिवारों को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। वहीं, उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने भी शोक संतप्त परिवार के लिए 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

तिरुवन्नामलाई में घर पर गिरा चट्टान

तमिलनाडु के तिरुवन्नामलई जिले में रविवार देर शाम लैडस्लाइड की घटना हुई, जिसमें एक पहाड़ी की निचली ढलान पर स्थित इमारत चपेट में आ गई। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ये 7 शव बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF, पुलिस और अग्निशमन सेवा के कर्मी शामिल थे। भूस्खलन में मारे गए 7 लोगों के परिजनों ने मातम मनाते हुए सरकार के सिलाफ सड़क पर प्रदर्शन किया।

 तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल का कहर

एक दिसंबर की रात से चक्रवात फेंगल के प्रभाव के कारण पहाड़ी क्षेत्र में भूस्खलन की घटना हो रही है। पुलिस ने बताया कि शवों को सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और मृतकों में एक महिला भी शामिल है।  लहटी में स्थित वीओसी नगर के निवासियों ने अधिकारियों को बताया कि एक दंपति, उनके दो बच्चों के अलावा तीन अन्य बच्चे उस मकान में फंस गए थे जो एक दिसंबर की रात भूस्खलन की चपेट मे आ गया था। लापता लोगों की तलाश जारी है।
 

यह भी पढ़ें: Maharashtra: CM के नाम पर सस्पेंस के बीच शपथ ग्रहण की तैयारी तेज

Updated 09:44 IST, December 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.