Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 21:34 IST, December 27th 2024

'उन्होंने एक लिफाफा दिया, जिसमें एक बड़ी रकम थी फिर कहा इसे...', मनमोहन सिंह के तत्कालीन निजी सचिव का बड़ा खुलासा

तत्कालीन वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने वर्ष 1991 में रुपये का अवमूल्यन होने के बाद अपने विदेशी बैंक खाते में जमा रकम के बढ़े हुए मूल्य को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में जमा करवा दिया था। डॉ सिंह के पास एक विदेशी बैंक खाता था जिसमें उनके विदेश में काम करने के दौरान अर्जित आय जमा थी।

Manmohan Singh Passes Away | Image: PTI

तत्कालीन वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने वर्ष 1991 में रुपये का अवमूल्यन होने के बाद अपने विदेशी बैंक खाते में जमा रकम के बढ़े हुए मूल्य को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में जमा करवा दिया था। डॉ सिंह के पास एक विदेशी बैंक खाता था जिसमें उनके विदेश में काम करने के दौरान अर्जित आय जमा थी। जुलाई, 1991 में भारतीय मुद्रा का अवमूल्यन किए जाने के बाद उनकी इस बचत का मूल्य रुपये के संदर्भ में बढ़ गया था।

ऐसी स्थिति में पीवी नरसिम्हा राव सरकार में वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने इस लाभ को अपने पास रखने के बजाय उसे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में जमा करवा दिया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री के निजी सचिव रहे रामू दामोदरन ने उस घटना को याद करते हुए कहा कि रुपये के अवमूल्यन के फैसले के तुरंत बाद डॉ सिंह प्रधानमंत्री कार्यालय गए थे।

मुझे एक लिफाफा दिया था जिसमें बड़ी रकम थी-रामू दामोदरन 

उन्होंने उस घटना को याद करते हुए कहा कि वह अपनी कार से सीधे प्रधानमंत्री के कमरे में चले गए थे लेकिन बाहर निकलते समय उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया।दामोदरन ने न्यूयॉर्क से पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा, 'शायद अवमूल्यन के कुछ दिन बाद वह एक बैठक के लिए आए थे। बाहर निकलते समय उन्होंने मुझे एक छोटा लिफाफा दिया और मुझसे इसे प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष में जमा करने के लिए कहा।'

मनमोहन सिंह का एक विदेशी बैंक खाता था-दामोदरन 

उस लिफाफे में 'एक बड़ी राशि' का चेक था। उन्होंने कहा, ‘मुझे याद नहीं है कि चेक में कितनी राशि का उल्लेख किया गया था लेकिन यह एक बड़ी राशि थी। सिंह ने अपनी इच्छा से ऐसा किया।’ फिलहाल संयुक्त राष्ट्र में ‘यूनिवर्सिटी ऑफ पीस’ के स्थायी पर्यवेक्षक के रूप में तैनात दामोदरन ने बताया कि जब सिंह विदेश में काम करते थे, तो उनका एक विदेशी बैंक खाता था। सिंह ने 1987 से 1990 के बीच जिनेवा मुख्यालय वाले एक स्वतंत्र आर्थिक शोध संस्थान साउथ कमीशन के महासचिव के रूप में कार्य किया था।

 क्या होता है अवमूल्यन का मतलब 

डॉ सिंह 1991 में बनी नरसिम्ह राव सरकार में वित्त मंत्री के तौर पर शामिल हुए थे। उस सरकार ने रुपए में नौ प्रतिशत और 11 प्रतिशत के दो अवमूल्यन किए थे। यह फैसला वित्तीय संकट को टालने के लिए किया गया था। अवमूल्यन का मतलब है कि प्रत्येक अमेरिकी डॉलर या किसी अन्य विदेशी मुद्रा एवं विदेशी परिसंपत्तियों को भारतीय रुपए में बदलने पर अधिक मूल्य मिलेगा।

10 साल देश के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह

वर्ष 1991 से 1994 तक प्रधानमंत्री कार्यालय में सेवा देने वाले आईएफएस अधिकारी दामोदरन ने कहा कि डॉ सिंह ने विदेशी बैंक खाते में लाभ को जमा करने को समझदारी भरा कदम समझा। उन्होंने कहा, ‘डॉ सिंह ने इसका प्रचार नहीं किया, बस चुपचाप जमा कर दिया। मुझे यकीन है कि उन्होंने बाद में प्रधानमंत्री को इसके बारे में बताया होगा लेकिन उन्होंने कभी इस बारे में कोई बड़ी बात नहीं की।’वर्ष 2004-14 तक लगातार 10 साल देश के प्रधानमंत्री रहे डॉ सिंह का बृहस्पतिवार रात को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

यह भी पढ़ें: भारत का आर्थिक संकट, अमेरिका के साथ न्यूक्लियर डील और मनमोहन सिंह का अडिग फैसला... सोनिया से नाराजगी की कहानी

Updated 21:34 IST, December 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.