Published 16:19 IST, October 25th 2024

पहलवान से MLA बनीं विनेश फोगाट हरियाणा विधानसभा में पहुंचते ही गरजीं, बृजभूषण पर साधा निशाना

कुश्ती से छोड़कर राजनीति में आईं पहलवान विनेश फोगाट ने विधायक के रूप में शपथ ले ली है। विनेश शुक्रवार को पहली बार हरियाणा विधानसभा पहुंचीं और आवाज बुलंद की।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
विनेश ने शपथ लेने के बाद बृजभूषण पर साधा निशाना | Image: X/PTI
Advertisement

Vinesh Phogat Oath Taking Ceremony: कुश्ती (Wrestling) में बड़े-बड़े और दिग्गज पहलवानों को धूल चटाने के बाद राजनीति में आईं भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) ने विधायक (MLA) के रूप में शपथ ले ली है। MLA विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) हरियाणा विधानसभा (Haryana Vidhan Sabha ) में पहुंचते ही गरजी हैं। 

विनेश (Vinesh) विधायक तो काफी दिन पहले ही बन गईं थीं, लेकिन संवैधानिक रूप से उन्होंने आज शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा (Haryana Vidhan Sabha ) में विधायक के रूप शपथ ग्रहण की। विनेश (Vinesh) ने इस दौरान किसानों, नौजवानों और खिलाड़ियों की बात की। 

Advertisement

विनेश (Vinesh) बेशक कुश्ती से संन्यास का ऐलान करने के बाद फुलटाइम पॉलिटिशयन बन गईं हों, लेकिन आज वो जिस अंदाज में पहली बार हरियाणा विधानसभा पहुंचीं, वो जरूर खिलाड़ियों का दिल जीतेगा। दरअसल विनेश (Vinesh) एक खिलाड़ी, एथलीट की ड्रेस में विधानसभा पहुंचीं और विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। उन्होंने स्पोर्ट्स टी-शर्ट पहनी हुई थी, जिस पर इंडिया लिखा था।

जुलाना (Julana) से चुनाव जीतकर आईं कांग्रेस विधायक ( Congress MLA) विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) ने शपथ ग्रहण के दौरान खिलाड़ियों के साथ-साथ किसानों, नौजवानों, मजदूरों और महिलाओं के लिए अपनी आवाज बुलंद की। विनेश (Vinesh) ने अगले 5 साल इन सभी के लिए काम करने का ऐलान किया। 

Advertisement

WFI के पूर्व चीफ बृजभूषण पर साधा निशाना

विनेश (Vinesh) ने खिलाड़ियों और किसानों के लिए जहां आवाज बुलंद की तो वहीं इशारों-इशारों में भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) पर निशाना साधा। विनेश (Vinesh) ने सोशल मीडिया पर अपने शपथ ग्रहण का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- 

Advertisement

मैं रोशनी थी मुझे फैलते ही जाना था, वो बुझ गए जो समझते रहे चिराग मुझे। 

विनेश (Vinesh) ने अपने इस पोस्ट से बृजभूषण (Brij Bhushan) को ये कहने की कोशिश की कि वो उन्हें नहीं रोक सकते और उन्हें रोकने के चक्कर में वो खुद बर्बाद हो गए। दरअसल विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) और साक्षी मलिक (Sakshi Malik) समेत कई महिला पहलवानों के कथित यौन शोषण के आरोपों के बाद खेल मंत्रालय (Sports Ministry) ने बृजभूषण (Brij Bhushan) की अगुवाई वाले भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) को सस्पेंड कर दिया था। बृजभूषण (Brij Bhushan) ने WFI चीफ पद गंवा दिया था, क्योंकि उनके खिलाफ पहलवानों ने सड़कों पर मोर्चा खोला था। 

Advertisement

विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) ने राज्य के हित के लिए पक्ष और विपक्ष को एक साथ मिलकर काम करने की सलाह दी है। बता दें कि विनेश फोगाट के लिए 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) एक बुरे सपने की तरह रहा था। वो गोल्ड मेडल से बस एक कदम दूर थीं। अच्छा प्रदर्शन करने और फाइनल तक पहुंचने के बावजूद वो मेडल से चूक गईं, क्योंकि मुकाबले से ठीक पहले उनका वजन ज्यादा पाया गया और वो डिसक्वालीफाई हो गईं। इस वाक्या के बाद पूरा देश विनेश (Vinesh) के सपोर्ट में खड़ा हो गया था। 

ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में सबसे बड़ा ट्विस्ट, बेटे जीशान ने बिश्नोई गैंग की थ्योरी को किया खारिज

16:19 IST, October 25th 2024