Published 22:29 IST, December 14th 2024
राजौरी में सात लोगों की रहस्यमय मौत की जांच में सहायता के लिए विशेष टीम जम्मू पहुंचीं
राजौरी जिले में कोटरंका के बधाल गांव में आठ और 12 दिसंबर को दो अलग-अलग घटनाओं में बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई।
- भारत
- 2 min read
जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के एक गांव में दो परिवारों के सात लोगों की हाल में हुई मौत की जांच में मदद करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से तीन प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों के विशेषज्ञों की विशेष टीम यहां पहुंच गई हैं। एक वरिष्ठ चिकित्सक ने शनिवार को यह जानकारी दी।
राजौरी जिले में कोटरंका के बधाल गांव में आठ और 12 दिसंबर को दो अलग-अलग घटनाओं में बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों को संदेह है कि भोजन विषाक्तता के कारण उनकी रहस्यमयी मौत हुई।
सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष गुप्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी प्रारंभिक जांच वायरल संक्रमण की ओर इशारा करती है, लेकिन निष्कर्ष (मृत्यु के कारण) पर पहुंचने के लिए और अधिक काम किए जाने की आवश्यकता है। जांच में सहायता के लिए राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान-पुणे, पीजीआई-चंडीगढ़ और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), दिल्ली के विशेषज्ञों की टीम यहां पहुंच चुकी हैं।’’
उन्होंने कहा कि यह तय करने के लिए कुछ और समय की आवश्यकता है कि ये मौत वायरस के प्रकोप के कारण हुईं या किसी विषाक्त पदार्थ के कारण।
हालांकि, डॉ. गुप्ता ने कहा कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘मौतों का सही कारण जानने के लिए विशेषज्ञों की एक संयुक्त टीम बनाई गई है। अभी तक कोई अन्य मामला प्रकाश में नहीं आया है।’
इसे भी पढ़ें: भ्रष्टाचारी का सामाजिक बहिष्कार से राजनीति को परिवारवाद से मुक्ति तक...PM मोदी का 11 संकल्प कौन-कौन?
Updated 22:29 IST, December 14th 2024