पब्लिश्ड 14:42 IST, January 11th 2025
विशेष अदालत ने कंगना के खिलाफ किसानों के अपमान के मामले में बयानों की जांच रिपोर्ट मांगी
आगरा की एक विशेष सांसद/विधायक अदालत ने किसानों के अपमान के मामले में कंगना को अपना पक्ष रखने के लिए अदालत ने कई बार नोटिस भेजे हैं।
- भारत
- 1 min read
UP News: आगरा की एक विशेष सांसद/विधायक अदालत ने किसानों के अपमान के मामले में अभिनेत्री एवं सांसद कंगना रनौत या उनकी ओर से वकील के उपस्थित नहीं होने पर, शुक्रवार को थाना न्यू आगरा को 29 जनवरी तक गवाह, सबूत और बयानों की जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
मामले में कंगना को अपना पक्ष रखने के लिए अदालत ने कई बार नोटिस भेजे हैं। उनके दिल्ली और मनाली के पते पर नोटिस तामिल भी किये गए हैं, लेकिन वह न तो खुद अदालत में उपस्थित हुईं और न ही अपना पक्ष रखने के लिए किसी वकील को भेजा।
यह वाद वरिष्ठ अधिवक्ता और राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमा शंकर शर्मा ने दायर किया है। वादी का आरोप है कि कंगना ने अपने बयानों से आंदोलनकारी किसानों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी समेत शहीदों का अपमान किया।
अपडेटेड 14:43 IST, January 11th 2025