Download the all-new Republic app:

Published 00:01 IST, September 16th 2024

सपा ने लगाये अयोध्या में जमीन हड़पने का आरोप : लोढ़ा समूह ने नकारे

सपा ने लोढ़ा समूह पर अयोध्या में सबसे पिछड़ी मांझी जाति के किसानों की जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि इस समूह के लोग किसानों के साथ गुंडागर्दी कर रहे हैं।

Follow: Google News Icon
×

Share


अखिलेश यादव | Image: ANI

समाजवादी पार्टी (सपा) ने लोढ़ा समूह पर अयोध्या में सबसे पिछड़ी मांझी जाति के किसानों की जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि इस समूह के लोग किसानों के साथ गुंडागर्दी कर रहे हैं।

हालांकि समूह ने इस आरोप को गलत करार दिया है।

सपा मीडिया सेल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इशारे/साझेदारी/संरक्षण/निर्देशन में जबरन बड़े-बड़े उद्योगपति दलित/पिछड़े वर्ग के किसानों की जमीनें कब्जा रहे हैं। राम मंदिर फैसला आने के बाद से अयोध्या प्रॉपर्टी (भूसंपत्ति) का ‘हॉट स्पॉट’ बन गया है और बहती सरयू में सभी भाजपाई/ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ/बड़े बड़े उद्योगपति हाथ धोना/नहाना/जमीन कब्जाना चाहते हैं।'

पोस्ट में कहा गया है, 'अयोध्या में सत्ता की से जमीनों का कब्जा/धंधा/घपला जमकर चल रहा है और इस सबमें सीधा-सीधा योगी की संलिप्तता है क्योंकि अयोध्या के सारे मामलों की सीधा वही निगरानी करते हैं।'

सपा ने दो वीडियो भी पोस्ट किए और कहा, 'अब सुनिए खेल और कहानी इस खबर और वीडियो में है।'

पोस्ट में कहा गया, 'अति पिछड़े वर्ग के मांझी समाज के लोगों की जमीनें अभिनंदन लोढ़ा समूह कब्जा रहा है और उसके गुंडे अयोध्या में किसानों के साथ जबरन मारपीट ,जबरदस्ती और गुंडई कर रहे हैं, योगी के इशारे/निर्देश पर पुलिस प्रशासन बिका हुआ है और लोढ़ा ग्रुप का अनैतिक साथ दे रहा और किसानों को जेल भेज दिया है।'

सपा ने यह भी कहा, ' योगी आदित्यनाथ पूरी ताकत, सत्ता के मद में पूरे उत्तर प्रदेश में बेशकीमती जमीनों को कब्जाने के धंधे में लगे हुए हैं और ये सब वे संत/योगी के भेष में कर रहे हैं। शर्मनाक ,भयावह और खतरनाक है ये।'

सपा मीडिया सेल की पोस्ट का जवाब देते हुए अयोध्या पुलिस ने ‘एक्स’ पर जवाब दिया, ' अयोध्या थाना प्रभारी द्वारा इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पोस्ट में लिखे तथ्य सत्य नहीं हैं।'

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी कथित वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'अयोध्या में किसानों को हिरासत और अरबपतियों को राहत… उत्तर प्रदेश में सरकार है या सेवानिवृत्त हो गयी है?'

इस बीच, लोढ़ा वेंचर्स के प्रवक्ता ने कहा, 'जिस भूखंड की बात हो रही है, वह हमें एक किसान ने बेचा था और जब हम उस भूखंड पर कब्ज़ा करने गए, तो लाठियों आदि से लैस गुंडों के एक समूह ने हमारे लोगों पर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया।'

उन्होंने कहा, 'हमारे लोगों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर है। हमने प्राथमिकी दर्ज करा दी है और पुलिस ने गिरफ़्तारियां भी की हैं।'

 

Updated 00:01 IST, September 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.